इंदौर। नार्मदीय ब्राह्मण समाज, इंदौर इकाई के चुनाव नार्मदीय मांगलिक भवन, द्वारकापुरी में सफलतापूर्वक एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न हुए। यह चुनाव निर्विरोध एवं सर्वसम्मति से संपन्न हुए, जिसमें समाज की एकता और आपसी समन्वय का उत्कृष्ट उदाहरण देखने को मिला।
चुनाव परिणाम निम्नानुसार रहे:
प्रफुल शर्मा को इंदौर इकाई अध्यक्ष के रूप में चुना गया।
अक्षय शर्मा को इंदौर इकाई सचिव का दायित्व सौंपा गया।
वर्षा शर्मा को महिला अध्यक्ष, इंदौर इकाई के रूप में चुना गया।
रोहित भट्ट को युवा इकाई अध्यक्ष, इंदौर इकाई नियुक्त किया गया।
इस अवसर पर महासभा चुनाव आयोग के चुनाव अधिकारी के रूप में एडवोकेट द्वय श्री तरुण पगारे एवम श्री पंकज सोहनी भी उपस्थित रहे एवं उन्होंने पूरी चुनाव प्रक्रिया की निगरानी की।
कार्यक्रम में समाज की मातृशक्तियों, युवाओं एवं वरिष्ठ जनों की उपस्थिति उल्लेखनीय रही। सभी ने नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को शुभकामनाएँ दीं और वरिष्ठजनों ने आशीर्वाद प्रदान किया।