Homeदेपालपुरजल भराव और जातिगत टिप्पणी से त्रस्त ग्रामीणों ने कलेक्टर कार्यालय में...

जल भराव और जातिगत टिप्पणी से त्रस्त ग्रामीणों ने कलेक्टर कार्यालय में दी शिकायत, सचिव पर लगाया अभद्र भाषा और भेदभाव का आरोप

देपालपुर। जनपद की ग्राम पंचायत जलोडियापंथ के अनुसूचित जाति (एससी-एसटी) मोहल्ले के रहवासी मंगलवार को भारी संख्या में कलेक्टर कार्यालय पहुँचे और क्षेत्र में लंबे समय से हो रहे जलभराव, गंदगी तथा जनप्रतिनिधियों की लापरवाही को लेकर शिकायती आवेदन सौंपा। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि सरपंच बलदेव पटेल और पंचायत सचिव भारत सोलंकी द्वारा न तो जल निकासी की व्यवस्था की जा रही है, और न ही समय पर क्षेत्रीय समस्याओं का समाधान किया जा रहा है। ग्रामीणों के अनुसार, कई बार शिकायत करने के बावजूद दोनों अधिकारी अपने कर्तव्यों से बचते रहे हैं, जिससे मोहल्ले में स्वास्थ्य संबंधी खतरे बढ़ते जा रहे हैं। जनसुनवाई के दौरान कलेक्टर ने संज्ञान लेते हुए ज़िला पंचायत सीईओ सिद्धार्थ जैन को निर्देशित किया कि वे मामले में तत्काल कार्यवाही करें। निर्देशों के पालन में ज़िला सीईओ ने जनपद पंचायत देपालपुर को दल गठित कर मौके का निरीक्षण कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के आदेश दिए हैं।

सचिव पर जातिसूचक गालियों का आरोप

शिकायत में ग्रामीणों ने यह भी गंभीर आरोप लगाए कि पंचायत सचिव भारत सोलंकी, जब भी किसी समस्या के लिए संपर्क किया जाता है, तो भद्दी-भद्दी टिप्पणियाँ करता है, जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करता है, और गालियाँ देता है, जिससे क्षेत्रीय ग्रामीणों में भारी आक्रोश है। ग्रामीणों ने प्रशासन से माँग की है कि जलनिकासी की तत्काल व्यवस्था की जाए और सचिव भारत सोलंकी के विरुद्ध सख्त अनुशासनात्मक एवं कानूनी कार्यवाही की जाए। इस पूरे घटनाक्रम के बाद अब प्रशासन की त्वरित कार्यवाही पर सभी की निगाहें टिकी हैं।

RELATED ARTICLES

Most Popular