इंदौर। सेंट पॉल स्कूल में हर्ष प्रताप सिंह भदौरिया स्मृति वार्षिक पुरस्कार कार्यक्रम बड़े उत्साह और गरिमामयी माहौल में सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में वरिष्ठ रजिस्ट्रार (से.नि.) श्री आर.एस. कुशवाह उपस्थित रहे, जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य फादर जोलीचन पी.जे. ने की।

कार्यक्रम में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। अकादमिक क्षेत्र में अर्णव सकरगयान को प्रथम और नमन गोयल को द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ, वहीं एथलेटिक्स में दर्श रजवाड़े प्रथम और हर्ष जोशी द्वितीय स्थान पर रहे। सभी विजेताओं को मेडल और स्कॉलरशिप राशि प्रदान की गई।

इस मौके पर शिवेन्द्र प्रताप सिंह ने छात्रों को संबोधित करते हुए वर्तमान समय में तकनीकी और एआई शिक्षा के महत्व पर जोर दिया। उन्होंने भरोसा दिलाया कि आगे भी उत्कृष्ट छात्रों को इसी तरह प्रोत्साहन और पुरस्कार दिए जाते रहेंगे।
कार्यक्रम में डीएसपी महेन्द्र सिंह भदौरिया, जिला उद्योग केंद्र के जीएम शिवेन्द्र प्रताप सिंह, डीएसपी दिनेश सिंह राठौर, अंबिका शास्त्री, स्कूल के शिक्षकगण और बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।