Homeइंदौरइंदौर प्रेस क्लब चुनाव : 14 सितंबर को सुबह 9 से दोपहर...

इंदौर प्रेस क्लब चुनाव : 14 सितंबर को सुबह 9 से दोपहर 3 बजे तक मतदान, अध्यक्ष पद पर त्रिकोणीय जंग, प्रचार अभियान तेज, स्वतंत्र उम्मीदवार भी मैदान में

इंदौर। शहर के पत्रकारों का सबसे बड़ा लोकतांत्रिक महायुद्ध अब कुछ ही दिनों की दूरी पर है। 14 सितंबर को सुबह 9 बजे से दोपहर 3 बजे तक प्रेस क्लब चुनाव का मतदान होगा। इस बार चुनावी सरगर्मी अपने चरम पर है और पत्रकार समाज में उत्साह का माहौल है।

चुनावी अखाड़े में तीन पैनल आमने-सामने हैं, जिससे मुकाबला त्रिकोणीय हो गया है। हर पैनल अपने समर्थकों के साथ वोटरों को साधने में जुटा हुआ है। व्यक्तिगत मुलाकातें, गुपचुप मीटिंगें और खेमेबाज़ी का दौर पूरे जोरों पर है। इसके अलावा, स्वतंत्र उम्मीदवार भी अध्यक्ष पद समेत अन्य महत्वपूर्ण पदों के लिए मैदान में हैं, जिससे चुनाव और भी पेचीदा और रोमांचक बन गया है। अब केवल पैनल ही नहीं, बल्कि स्वतंत्र दावेदारों की सक्रियता ने मतदाता चुनावी समीकरणों पर नई बहस छेड़ दी है।

जानकारी के मुताबिक, चुनावी प्रचार का दौर पूरी तरह रंग पकड़ चुका है। कहीं पत्रकारों की समस्याओं का हल और पारदर्शिता का वादा किया जा रहा है, तो कहीं व्यक्तिगत रिश्तों और पुराने नेटवर्क के सहारे समर्थन जुटाने की कवायद जारी है। सिर्फ अध्यक्ष पद ही नहीं, बल्कि सचिव, उपाध्यक्ष और कोषाध्यक्ष जैसे महत्वपूर्ण पदों पर भी मुकाबला बेहद रोचक होगा। इस बार युवा और वरिष्ठ पत्रकार दोनों ही खुले मैदान में उतरे हैं। कई जगह वरिष्ठों का अनुभव और युवाओं का जोश आमने-सामने है, जिससे मुकाबला और पेचीदा हो गया है।

प्रेस क्लब का चुनाव इस बार केवल पदाधिकारियों के चयन तक सीमित नहीं है। पत्रकार समाज का मानना है कि नई कार्यकारिणी क्लब की दिशा और दशा तय करेगी। क्लब की गतिविधियों का विस्तार, पत्रकार हितों की रक्षा, पेशेवर चुनौतियों से निपटना और पारदर्शिता जैसे मुद्दे इस बार केंद्र में हैं।

फिलहाल चुनावी माहौल पूरी तरह गर्मा चुका है। समर्थकों की गोटियां बिछाई जा रही हैं और वोटरों की पसंद-नापसंद को भांपने की जद्दोजहद जारी है। अब सबकी निगाहें 14 सितंबर पर टिकी हैं, जब सुबह 9 बजे से दोपहर 3 बजे तक मतदान होगा और पत्रकार तय करेंगे कि प्रेस क्लब की कमान किसके हाथों में जाएगी।

RELATED ARTICLES

Most Popular