धार रिपोर्टर। इंदौर शहर अध्यक्ष के पद पर सुमित मिश्रा की घोषणा हो चुकी है। इंदौर सहित प्रदेशभर के कई नेताओं और कार्यकर्ताओ में मिश्रा की नियुक्ति से हर्ष देखा जा रहा है। जिससे धार शहर भी अछूता नहीं है। धार भाजपा के जिला उपाध्यक्ष, सर्व ब्राह्मण समाज के अध्यक्ष और समाजसेवी विश्वास पांडे और उनके समर्थको के द्वारा भी सुमित मिश्रा की नियुक्ति पर जश्न मनाया गया। साथ ही शुक्रवार को विश्वास पांडे द्वारा प्रत्यक्ष रूप से नवागत शहर अध्यक्ष सुमित मिश्रा को पुष्प-माला और मिठाई खिलाकर शुभकामनाएं प्रेषित की गई। ज्ञात हो विश्वास पांडे धार जिले के जमीनी और कार्यकर्ताओं के जनाधार वाले नेताओं में शुमार, और कही ना कही सुमित मिश्रा के बनने से विश्वास पांडे की ताकत में इजाफा भी हुआ, वही सुमित मिश्रा और विश्वास पांडे पिछले कई सालो से सामाजिक और राजनीतिक कार्यों में कंधे-कंधे मिलाकर कार्य करते आए है।
हत्यारे को किया पीथमपुर पुलिस ने गिरफ्तार
पीथमपुर रिपोर्टर जीवन खारीवाल। पीथमपुर सेक्टर 1 के थाना प्रभारी ओपी अहीर ने बताया कि 26 जनवरी को इसराइल पटेल ने थाने में सूचना दी थी कि धन्नड़खुर्द में मेरे एक किरायदार के कमरे में हत्या हुई है। घर का कमरा बाहर से बंद है। मौके पर पहुंची पुलिस ने पाया कि किराएदार हत्या कर फरार हो गया है। पुलिस ने कमरे से अशोक पिता कमल रायकवार 30 वर्ष निवासी दमोह का शव कमरे से बरामद किया। जिसे पीएम पश्चात परिजनों के सुर्पूद किया गया। मामले में हत्या का मुकदमा दर्ज कर पीथमपुर पुलिस ने फरार हत्यारे की तलाश में टीम गठित कर छानबीन शुरू की। थाना प्रभारी ओ पी अहीर के अनुसार फरार आरोपी राजा उर्फ भागीरथ पिता तलवर सिंह को दमोह से पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने आरोपी के हत्या के पीछे के कारणों को भी जाना।
धार का अभिमान: प्रधान आरक्षक रामेंद्र सिंह चौहान – पुलिस महकमे का अडिग स्तंभ
जीवन खरीवाल रिपोर्टर
धार जिले का कानवन थाना, जहां क़ानून का हर हर्फ़ अनुशासन और निडरता की गूंज बनकर गूंजता है, उसकी शान और गरिमा का केंद्र हैं प्रधान आरक्षक रामेंद्र सिंह चौहान। अपनी असाधारण सूझबूझ, दृढ़ निश्चय और अद्वितीय कार्यशैली से उन्होंने न केवल पुलिस विभाग में अपनी अमिट छवि बनाई, बल्कि अपराध जगत के लिए आतंक और कानून-व्यवस्था के लिए संरक्षक बन गए।
एक योद्धा, जिसकी धार से अपराधी थर्राते हैं
रामेंद्र सिंह चौहान की मौजूदगी मात्र से असामाजिक तत्वों की रीढ़ कांपने लगती है। उनकी बेहतर पेट्रोलिंग, बेजोड़ रणनीति और सूचनाओं का अचूक तंत्र अपराधियों के लिए एक अभेद्य दीवार बन चुकी है। अवैध कारोबारियों की काली करतूतें उनके नाम से ही दम तोड़ देती हैं, और गुंडे-बदमाश उनकी छाया तक से भयभीत रहते हैं।
फिटनेस और कर्तव्यपरायणता की मिसाल
जहां पुलिस सेवा में कर्तव्यपरायणता ही सबसे बड़ा दायित्व होता है, वहीं रामेंद्र सिंह चौहान अपनी फिटनेस और अनुशासन से भी प्रेरणा का स्रोत बन चुके हैं। वे न केवल कानून व्यवस्था बनाए रखने में निपुण हैं, बल्कि उनकी शानदार शारीरिक फिटनेस और आत्मसंयम उन्हें स्मार्ट और अनुकरणीय पुलिस अधिकारी के रूप में स्थापित करते हैं।
कार्यशैली की गूंज, डीआईजी से लेकर सिपाही तक सम्मान
उनकी सूझबूझ और असाधारण कार्यशैली की सराहना केवल कानवन टीआई या बदनावर एसडीओपी तक सीमित नहीं है, बल्कि धार एडिशनल एसपी, एसपी और डीआईजी स्तर तक उनके कार्यों की गूंज सुनाई देती है। उनके नेतृत्व में कानवन थाना अपराध मुक्त समाज की ओर अग्रसर है, और जनता के मन में पुलिस के प्रति विश्वास नई ऊंचाइयों को छू रहा है।
रामेंद्र सिंह चौहान: पुलिस विभाग का उज्ज्वल सितारा
अगर भोपाल के पुलिस डिप्टी कमिश्नर सचिन अतुलकर स्मार्ट अफसर के रूप में जाने जाते हैं, तो धार जिले में प्रधान आरक्षक रामेंद्र सिंह चौहान को पुलिस महकमे का अडिग स्तंभ कहना अतिशयोक्ति नहीं होगी। वे केवल वर्दीधारी अधिकारी नहीं, बल्कि कानून के प्रहरी, समाज के रक्षक और युवा पुलिसकर्मियों के लिए प्रेरणा स्त्रोत हैं।
अपराध पर सख्त, जनता के लिए समर्पित
रामेंद्र सिंह चौहान जहां अपराधियों के लिए कठोर प्रहार हैं, वहीं आम जनता के लिए सौम्यता और सुरक्षा की प्रतिमूर्ति। उनके कार्यों की बदौलत कानवन थाना क्षेत्र आज भयमुक्त और शांतिप्रिय समाज की ओर अग्रसर है। उनका समर्पण, परिश्रम और अनुशासन ही उन्हें पुलिस विभाग का एक अद्वितीय नायक बनाता है। रामेंद्र सिंह चौहान जैसे साहसी, निडर और तेजस्वी पुलिस अधिकारी ही समाज को सुरक्षित रखने का आधार बनते हैं। उनकी निष्ठा, कर्तव्यपरायणता और प्रभावी कार्यशैली से धार जिले का नाम पुलिस विभाग के स्वर्णिम इतिहास में दर्ज हो चुका है।
अजहर नूर पहुंचे राजघाट बापू की समाधि पर, श्रद्धांजलि के साथ चरणों में रखा ज्ञापन, फिर गए पीएमओ
महू: जनता कांग्रेस प्रमुख एवं महू मुक्ति मोर्चा आंदोलन के जनक अमित वर्मा के निर्देश अनुसार प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व करते हुए प्रदेश महामंत्री अजहर नूर पहुंचे नईदिल्ली महात्मा गांधी के समाधि स्थल श्रद्धासुमन अर्पित किए और समर्पित किया ज्ञापन साथ ही संकल्प लिया कि आवश्यकता पड़ने पर मध्यप्रदेश के सभी कैंट बोर्ड क्षेत्रों में निकालेंगे आजाद यात्रा जिसका उद्देश्य होगा जनता में कैंट बोर्ड के जटिल नियमों पर जागृति लाते हुए नगरीय निकाय अथवा चुनावो की मांग करना । अपराह्न पीएमओ एवं रक्षा मंत्रालय दिल्ली में ज्ञापन सौंपे जिसमें मांग की गई है कि शीघ्रता शीघ्र लोकतांत्रिक व्यवस्था हेतु पार्षद एवं उपाध्यक्ष चुनाव करवाए जाएं।
मीडिया पर टिप्पणी से उपजा विवाद – राहुल गांधी की सदस्यता समाप्त करने की मांग
महू। प्रेस क्लब ने कांग्रेस नेता और लोकसभा सांसद श्री राहुल गांधी के हालिया बयान को लेकर गहरी आपत्ति जताई है। 27 जनवरी 2025 को डॉ. अंबेडकर नगर महू में आयोजित “जय भीम जय संविधान यात्रा” के मंच पर श्री गांधी ने अपने संबोधन में मीडिया के प्रति अपमानजनक और विवादास्पद शब्दों का प्रयोग किया।
प्रेस क्लब ने उनके बयान को मीडिया की गरिमा और स्वतंत्रता पर आघात बताया है। क्लब के अध्यक्ष श्री राधे कोशल द्वारा लोकसभा अध्यक्ष को संबोधित एक औपचारिक पत्र में श्री गांधी की सदस्यता समाप्त करने की मांग की गई है। पत्र में कहा गया है कि मीडिया लोकतंत्र का चौथा स्तंभ है, और इस पर की गई सार्वजनिक टिप्पणी समाज में नकारात्मक संदेश फैलाती है। पत्र में स्पष्ट रूप से उल्लेख किया गया है कि श्री गांधी का यह बयान न केवल पत्रकारों की प्रतिष्ठा को ठेस पहुंचाने वाला है, बल्कि यह उनके दायित्वों और पद की गरिमा के विपरीत है। महू प्रेस क्लब ने मांग की है कि राहुल गांधी लोकसभा के मंच से सार्वजनिक रूप से मीडियाकर्मियों से माफी मांगें। अन्यथा, उनकी सदस्यता समाप्त करने के लिए सख्त कार्रवाई की जाए।
प्रेस क्लब के महासचिव श्री अंकित राठौड़ ने कहा, “यह मुद्दा केवल प्रेस क्लब का नहीं है, बल्कि संपूर्ण मीडिया जगत की गरिमा और स्वतंत्रता से जुड़ा है। इस प्रकरण ने मीडिया और राजनीतिक क्षेत्र में गंभीर बहस को जन्म दिया है। अब यह देखना होगा कि लोकसभा अध्यक्ष इस मामले पर क्या निर्णय लेते हैं और श्री राहुल गांधी इस पर क्या स्पष्टीकरण देते हैं।
कुंभ स्नान पर कांग्रेस अध्यक्ष की विवादित टिप्पणी
- गंगा में डुबकी से नहीं हटेगी गरीबी : खड़गे
इंदौर। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने सोमवार को महू में विवादित टिप्पणी कर दी हालांकि उन्होंने तुरंत इस पर माफी भी मांगी है। महू में जय बापू, जय भीम, जय संविधान सभा में पहुंचे मल्लिकार्जुन खड़गे ने पूछा की क्या गंगा में स्नान करने से गरीबी खत्म हो जाएगी। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा नेता कैमरों के लिए डुबकी लगाने की होड़ में जुटे हैं।
खड़गे ने कहा कि क्या गंगा में डुबकी लगाने से गरीबी खत्म होती है? क्या इससे आपका पेट भरता है? मैं किसी की आस्था पर सवाल नहीं उठाना चाहता। अगर किसी को बुरा लगा हो, तो मैं माफी मांगता हूं। उन्होंने कहा कि उनकी भी आस्था भगवान में है, लेकिन गरीबों के नाम पर धर्म का इस्तेमाल करना गलत है।
50 प्रतिशत आरक्षण का कानून बनाएंगे : राहुल

महू में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा, ’संविधान में आंबेडकरजी, महात्मा गांधीजी, भगवान बुद्ध जैसे महापुरुषों की सोच और आवाज है। उन्होंने कहा कुछ समय पूर्व आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने कहा था देश को 15 अगस्त 1947 में झूठी आजादी मिली थी, वो झूठी आजादी थी सच्ची आजादी मोदीजी के आने के बाद मिली। ये सीधा संविधान पर आक्रमण है। उन्होंने कहा, जैसे ही देश में कांगेस पार्टी की सरकार आएगी हम जातिगत जनगणना शुरू कराएंगे। तेलांगाना में हमने जातिगत जनगणना की है। उन्होंने कहा हम पहले कांग्रेस शासित राज्यों में आरक्षण 50 प्रतिशत से ज्यादा करेंगे, इसके बाद राष्ट्रीय स्तर पर कानून बनाकर इस दीवार को तोड़ेंगे।