Homeइंदौर संभागरतलाम में जीतू पटवारी के वाहन पर पथराव, कांच फूटे; नेता सुरक्षित

रतलाम में जीतू पटवारी के वाहन पर पथराव, कांच फूटे; नेता सुरक्षित

रतलाम। कांग्रेस नेता और पूर्व मंत्री जीतू पटवारी के वाहन पर शनिवार को रतलाम में पथराव हो गया। घटना में गाड़ी के कांच टूट गए, हालांकि पटवारी सुरक्षित बताए जा रहे हैं।

जानकारी के अनुसार, कुछ दिनों पहले पटवारी ने धाकड़ समाज को लेकर एक विवादित बयान दिया था। उसी बयान को लेकर समाज के लोग विरोध के लिए एकत्रित हुए थे। विरोध प्रदर्शन के दौरान कुछ लोग हाथों में काले झंडे लेकर खड़े थे। इसी बीच अचानक पथराव शुरू हो गया। ड्राइवर ने तुरंत गाड़ी को तेज़ी से वहां से निकाल लिया, जिससे बड़ा हादसा टल गया।

पटवारी ने अपने बयान में कहा था कि—
“धाकड़ हाईवे कांड सुना था, उसके बाद एक और उससे बड़ा कांड मंदसौर BJP नेता ने किया है, उसका वीडियो-फोटो जल्दी मिलेगा।”

धाकड़ समाज ने इस टिप्पणी को अपमानजनक और समाज विरोधी बताते हुए विरोध दर्ज कराया था। उनका कहना है कि इस तरह के बयान से समाज की छवि धूमिल होती है। फिलहाल पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। घटना से इलाके का राजनीतिक माहौल और अधिक तनावपूर्ण हो गया है।

RELATED ARTICLES

Most Popular