HomeUncategorizedकिशनगंज–महू ब्रिज निर्माण की तैयारी तेज, पेड़ों की कटाई शुरू

किशनगंज–महू ब्रिज निर्माण की तैयारी तेज, पेड़ों की कटाई शुरू

दुकानें व पुराना कैंटोनमेंट नाका हटेगा, आवागमन के लिए बनेगा बायपास

महू (आकाश राठौर)। किशनगंज–महू ब्रिज निर्माण को लेकर तैयारियां तेज हो गई हैं। पुल निर्माण के लिए आवश्यक स्थान उपलब्ध कराने के उद्देश्य से क्षेत्र में पेड़ों की कटाई का कार्य प्रारंभ कर दिया गया है। सेतु निगम के अधिकारियों से प्राप्त जानकारी के अनुसार, निर्माण कार्य में बाधा बन रही दुकानों तथा कैंटोनमेंट के पुराने नाके को भी हटाया जाएगा।


अधिकारियों ने बताया कि ब्रिज निर्माण के दौरान आम नागरिकों को आवागमन में किसी प्रकार की परेशानी न हो, इसके लिए विशेष यातायात व्यवस्था की जा रही है। इसके अंतर्गत किशनगंज पुल से पुराने नाका स्थल के मार्ग से एक वैकल्पिक बायपास रोड तैयार किया जाएगा, जिसे रेलवे ओवर ब्रिज के कोने पर जोड़ा जाएगा। इस बायपास मार्ग से निर्माण अवधि के दौरान वाहनों का आवागमन सुचारू रूप से संचालित किया जाएगा, जिससे कार्य भी बिना बाधा के पूरा हो सके।
प्रशासन एवं सेतु निगम द्वारा प्रभावित व्यापारियों को नियमानुसार सूचना दी जा चुकी है। वहीं दुकानों में व्यवसाय करने वाले व्यापारियों ने विधायक एवं अन्य संबंधित अधिकारियों से चर्चा कर अपने व्यवसाय को अन्य स्थान पर स्थानांतरित कराने की मांग भी रखी है।


उल्लेखनीय है कि किशनगंज–महू ब्रिज के निर्माण से क्षेत्र की यातायात व्यवस्था अधिक सुगम होगी तथा भविष्य में जाम की समस्या से भी राहत मिलेगी। हालांकि स्थानीय लोगों का कहना है कि पिछले कई महीनों से कार्य की गति अत्यंत धीमी रही है। अब देखना यह होगा कि वर्तमान में जिस तेजी से तैयारियां की जा रही हैं, उसमें कोई रुकावट न आए और शीघ्र ही ब्रिज का निर्माण पूर्ण होकर जनता के लिए चालू हो सके।

RELATED ARTICLES

Most Popular