Homeरतलामसैलाना से बागरोद–खाटू श्याम तक 25 किलोमीटर की पैदल यात्रा रवाना

सैलाना से बागरोद–खाटू श्याम तक 25 किलोमीटर की पैदल यात्रा रवाना

सैलाना,नितेश राठौड़। धार्मिक आस्था और श्रद्धा के साथ सैलाना से बागरोद होते हुए खाटू श्याम जी तक 25 किलोमीटर लंबी पैदल यात्रा का शुभारंभ किया गया। यात्रा के शुभ अवसर पर श्रद्धालुओं ने विधिवत पूजा-अर्चना कर बाबा श्याम के जयकारों के साथ पदयात्रा प्रारंभ की।


पूरे नगर में विभिन्न सामाजिक एवं धार्मिक संगठनों द्वारा पदयात्रा का पुष्प वर्षा कर भव्य स्वागत किया गया।
घने कोहरे के बावजूद श्रद्धालु झूमते-नाचते, भजन-कीर्तन करते हुए उत्साह के साथ पदयात्रा में शामिल हुए। श्रद्धालुओं की आस्था और जोश मौसम पर भारी दिखाई दिया।


इस पदयात्रा में बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए। यात्रा मार्ग में जगह-जगह जलपान एवं सेवा की व्यवस्था भी की गई। यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं ने बाबा श्याम से क्षेत्र की सुख-समृद्धि, शांति एवं खुशहाली की कामना की।
जितेंद्र सिंह राठौर ने बताया कि यह पैदल यात्रा पूर्णतः धार्मिक आस्था और श्रद्धा का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि खाटू श्याम जी के प्रति विश्वास और भक्ति से प्रेरित होकर श्रद्धालु 25 किलोमीटर की यह यात्रा कर रहे हैं। यात्रा का उद्देश्य समाज में सद्भाव, एकता और धर्म के प्रति आस्था को मजबूत करना है। राठौर ने यह भी बताया कि यात्रा के दौरान सभी आवश्यक व्यवस्थाएं की गई हैं, ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो और यात्रा शांतिपूर्ण एवं सफल रहे।

RELATED ARTICLES

Most Popular