Homeरतलामसैलाना में घना कोहरा छाया रहा, लेकिन मजदूरी के लिए मजदूरों के...

सैलाना में घना कोहरा छाया रहा, लेकिन मजदूरी के लिए मजदूरों के कदम नहीं थमे

सैलाना, नितेश राठौड़। नगर एवं आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में रविवार सुबह से ही घना कोहरा छाया रहा, जिससे जनजीवन प्रभावित हुआ। सड़कों पर दृश्यता कम होने के कारण वाहन चालकों को भी सावधानीपूर्वक आवागमन करना पड़ा। कड़ाके की ठंड और घने कोहरे के बावजूद मजदूर वर्ग की मेहनत नहीं थमी।

रोज़ी-रोटी की मजबूरी में मजदूर अलसुबह ही अपने-अपने कार्यस्थलों की ओर निकलते नजर आए। कोहरा, ठंड और प्रतिकूल मौसम के बावजूद मजदूर निर्माण कार्य, खेतों और अन्य कार्यों में जुटे रहे। ठंड से बचाव के लिए कई मजदूर गर्म कपड़ों और अलाव का सहारा लेते दिखाई दिए।

मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में ठंड और बढ़ने की संभावना है, जिससे आमजन को और अधिक सतर्क रहने की आवश्यकता है। प्रशासन द्वारा भी लोगों को ठंड से बचाव के लिए आवश्यक सावधानी बरतने की अपील की गई है।

RELATED ARTICLES

Most Popular