Homeमनोरंजनमहूबीट पुलिस आपकी सुरक्षा की कड़ी कार्यक्रम के तहत महू में नुक्कड़...

बीट पुलिस आपकी सुरक्षा की कड़ी कार्यक्रम के तहत महू में नुक्कड़ मीटिंग आयोजित

महू। पुलिस अधीक्षक (जिला ग्रामीण) के निर्देशन में चलाए जा रहे बीट पुलिस आपकी सुरक्षा की कड़ी कार्यक्रम के तहत शुक्रवार को कोतवाली चौक महू पर एक नुक्कड़ मीटिंग आयोजित की गई।

कार्यक्रम में नगर सुरक्षा समिति के सदस्यों सहित आसपास की आम जनता ने भाग लिया। मीटिंग के दौरान उपस्थित अधिकारियों ने लोगों को बीट पुलिस व्यवस्था के बारे में विस्तार से जानकारी दी और बताया कि प्रत्येक व्यक्ति अपने क्षेत्र की बीट पुलिस से सीधे संपर्क में रहकर क्षेत्र की सुरक्षा में सहयोग कर सकता है।

अधिकारियों ने नागरिकों से अपील की कि यदि बीट क्षेत्र में अवैध शराब, मादक पदार्थों की बिक्री या किसी अन्य संदिग्ध गतिविधि की जानकारी मिले तो तुरंत पुलिस को सूचित करें। साथ ही बीट अधिकारियों द्वारा आगे भी इस संबंध में विस्तृत जानकारी देने हेतु अलग-अलग बैठकें आयोजित की जाएंगी। इस मौके पर एसडीओपी महू ललित सिंह सिकरवार, थाना प्रभारी महू राहुल शर्मा तथा थाना महू का पुलिस स्टाफ उपस्थित रहा।

RELATED ARTICLES

Most Popular