Homeधर्मपुलिस अधीक्षक धार ने नवरात्रि पर्व को ध्यान में रखते हुए सुरक्षा...

पुलिस अधीक्षक धार ने नवरात्रि पर्व को ध्यान में रखते हुए सुरक्षा एवं व्यवस्थाओं का लिया जायजा

धार। पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी द्वारा आगामी शारदीय नवरात्रि पर्व को दृष्टिगत रखते हुए देवीजी मंदिर एवं मेला प्रांगण का निरीक्षण किया गया और पुलिस अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। साथ ही जिले के समस्त राजपत्रित अधिकारियों, थाना प्रभारी और चौकी प्रभारियों की गूगल-मीट के माध्यम से बैठक भी आयोजित की गई।

निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक ने मंदिर और मेला प्रांगण में बेहतर यातायात व्यवस्था, पार्किंग, दुकानों की व्यवस्था एवं सुरक्षा के चाक-चौबंद इंतजाम सुनिश्चित करने के संबंध में अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

पुलिस अधीक्षक ने गूगल मीट के माध्यम से सभी अधिकारियों को नवरात्रि, दशहरा और चुनरी यात्रा जैसे पर्वों पर विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि प्रत्येक हाट-बाजार और मेले, गरबा पांडाल में महिलाओं की सुरक्षा के लिए महिला पुलिस अधिकारियों की विशेष ड्यूटी सुनिश्चित की जाए।

साथ ही उन्होंने असामाजिक तत्वों पर विशेष नजर रखने, शहर की शांति व्यवस्था भंग करने वालों पर सख्त वैधानिक कार्रवाई करने और सोशल मीडिया प्लेटफार्म जैसे फेसबुक, व्हाट्सअप, इंस्टाग्राम पर वायरल होने वाले आपत्तिजनक फोटो, ऑडियो और वीडियो पर निगाह रखने के भी निर्देश दिए।

बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विजय डावर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पारुल बेलापुरकर, नगर पुलिस अधीक्षक सुजावल जग्गा, डीसीपी अजाक आनंद तिवारी, थाना प्रभारी नौगांव निरीक्षक सुनिल शर्मा, थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक समीर पाटीदार, यातायात थाना प्रभारी रनि. प्रेमसिंह ठाकुर, रक्षित निरीक्षक पुरषोत्तम विश्नोई सहित अन्य अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

Most Popular