इंदौर। शहर में नवागत कलेक्टर शिवम वर्मा ने आज अपने कार्यकाल की शुरुआत करते हुए निवर्तमान कलेक्टर आशीष सिंह से पदभार ग्रहण किया। कार्यभार सौंपने के दौरान दोनों के चेहरे पर मुस्कान साफ दिखाई दी और उनकी जोड़ी की पूर्व की मिसालें फिर से ताजा हो गईं।

कार्यभार ग्रहण करते ही शिवम वर्मा सीधे जनसुनवाई में पहुंचे, जहां उन्होंने समस्याओं के समाधान की दिशा में पहल करते हुए एक बुजुर्ग महिला का हाथ थामकर उसका साहस बढ़ाया। इस संवेदनशील और सीधे तौर पर जनता से जुड़ने की कार्यशैली ने शहर में टी इलैया राजा की याद ताजा कर दी, जिनकी जनता के प्रति सहजता और सादगी हमेशा सराही जाती रही।
नवागत कलेक्टर की यह कदम-बढ़ाने की शैली यह संदेश देती है कि शहर के प्रशासन में इंसानियत और नेतृत्व दोनों का मेल संभव है। आशीष सिंह ने भी इस मौके पर शिवम वर्मा को शुभकामनाएं दीं और दोनों की जोड़ी की तारीफ करते हुए कहा कि यह पहल शहर और प्रशासन के लिए प्रेरणादायक है।
शहरवासियों की नजर अब नवागत कलेक्टर के कार्यशैली और जनहित में किए जाने वाले कार्यो पर है, और पहले ही दिन उन्होंने अपनी संवेदनशीलता और सक्रियता का परिचय देकर उम्मीदें बढ़ा दी हैं।