Homeक्राइमजिला बदर आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़ा, निष्कासन अवधि में घर पर...

जिला बदर आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़ा, निष्कासन अवधि में घर पर घूम रहा था आरोपी, महू पुलिस ने दबोचा

महू। पुलिस अधीक्षक इंदौर ग्रामीण श्रीमती यांगचेन डोलकर भूटिया, एएसपी रुपेश कुमार द्विवेदी व एसडीओपी ललित सिंह सिकरवार के सख्त निर्देशों के तहत अपराधियों पर कार्रवाई लगातार जारी है। इसी क्रम में पुलिस थाना महू की टीम ने जिला बदर आरोपी आलोक पिता राजेश धीमान (उम्र 22, निवासी तांगा खाना, महू) को गिरफ्तार किया। जिला दंडाधिकारी ने आरोपी को 6 माह तक इंदौर व आसपास के जिलों से निष्कासित किया था। लेकिन आरोपी आदेश की अवहेलना करते हुए महू में अपने घर के बाहर घूमता मिला। पुलिस ने उसे मौके से पकड़कर मध्यप्रदेश 14 रासुका के तहत मामला दर्ज किया। इस कार्रवाई में उप निरीक्षक दीपक राठौड़, प्रधान आरक्षक धर्मेंद्र ओझा, प्रधान आरक्षक अशोक चंद्रवंशी, आरक्षक नाहर सोलंकी व आरक्षक अंकित जाट का सराहनीय योगदान रहा।

RELATED ARTICLES

Most Popular