महू। यंग फेडरेशन क्लब महू ने अपने दिवंगत सदस्यों मरहूम रफीक भाई (भूरा), मरहूम एडवोकेट रशीद अर्शी, स्व. जुगल किशोर अग्रवाल, मरहूम अमजद समोदिया एवं स्व. रमेश सैनी (काका) की स्मृति में रविवार, 31 अगस्त 2025 को पत्ती बाजार स्थित जमात खाना पर निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि इंदौर जिला कांग्रेस कमेटी के नवनियुक्त अध्यक्ष एवं आगर के पूर्व विधायक विपिन वानखेड़े, विशेष अतिथि जिला कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष सदाशिव यादव एवं जिला प्रभारी अवनीश भार्गव रहे। इसके अतिरिक्त वरिष्ठ पत्रकार एवं पत्रकार संघ अध्यक्ष विजय खंडेलवाल, समाजसेवी जीतू ठाकुर, इंदौर जिला युवक कांग्रेस अध्यक्ष दौलत पटेल, महू शहर कांग्रेस कमेटी कार्यवाहक अध्यक्ष पप्पू खान, वरिष्ठ समाजसेवी जगमोहन सोन, कांग्रेस नेता हरिराम जुलवानिया सहित अनेक गणमान्य उपस्थित रहे।
शिविर में लगभग 180 लोगों ने स्वास्थ्य लाभ लिया। इसमें डेंटल कॉलेज राऊ, सेंट्रल लैब, हरे कृष्णा आई केयर सेंटर की टीम सहित डॉ. ऋतु घोष, डॉ. श्रेया कानूनगो, डॉ. फातेमा सैफी, डॉ. सिमरन चौहान, डॉ. पीयूष गायकवाड़ एवं समाजसेवी डॉ. जे.पी. धर्मा ने अपनी सेवाएँ प्रदान कीं।
आयोजन में वरिष्ठ सदस्य पं. गोविंद शर्मा, इकबाल भाई एवं सत्तार मामू प्रेरणास्रोत रहे। वहीं युवा साथियों आमिर खान, वाजिद शेख, अरशद खान, इरशाद कुरैशी, जैद समोदिया, साहिल कुरैशी, शाहरुख खान, विक्की कौशल, गौरव शर्मा, देवेंद्र अग्रवाल, ओम पटेल, अयाज खान, निहाल खान, वसीम भाई, इरफान शेख, छुट्टन कुरैशी, वीरेंद्र झंझोट आदि ने विशेष सहयोग दिया।
अंत में आभार प्रदर्शन आमिर खान द्वारा किया गया। उक्त जानकारी अमित अग्रवाल ने दी।