महू। सेना भर्ती कार्यालय महू द्वारा पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय महू के विद्यार्थियों के लिए “सेना में रोजगार के अवसर” विषय पर एक कैरियर एवं परामर्श सत्र का आयोजन किया गया। यह सत्र विशेष रूप से कक्षा 12 के विद्यार्थियों के लिए रखा गया था, हालांकि कक्षा 10 के छात्र भी इसमें शामिल हुए।
सत्र का संचालन सेना भर्ती कार्यालय महू के सहायक भर्ती अधिकारी सूबेदार मेजर घनश्याम सिंह नेगी ने किया। कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती संगीता शेल्के ने पुष्प पादप भेंटकर स्वागत से की।
सूबेदार मेजर नेगी ने छात्रों को सेना में विभिन्न स्तरों पर उपलब्ध कैरियर विकल्पों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने अग्निवीर चयन प्रक्रिया को चरणबद्ध तरीके से समझाया और साथ ही एनडीए, सीडीएस, टीईएस तथा एसएसबी जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं की जानकारी भी साझा की।

उन्होंने बताया कि अग्निवीर योजना के तहत भर्ती के लिए विद्यार्थियों को सबसे पहले भारतीय सेना की अधिकृत वेबसाइट joinindianarmy.nic.in पर पंजीकरण करना होगा। इसके बाद अभ्यर्थी सेना भर्ती रैलियों में भाग ले सकते हैं, जहां उन्हें लिखित परीक्षा (सीईई), शारीरिक दक्षता परीक्षा (पीएफटी) और चिकित्सा परीक्षण से गुजरना होगा। साथ ही 12वीं के बाद एनडीए और तकनीकी प्रवेश योजना (टीईएस) तथा स्नातक के बाद सीडीएस परीक्षा के माध्यम से अधिकारी स्तर पर भी भर्ती के अवसर उपलब्ध हैं।
कार्यक्रम में सेना भर्ती प्रक्रिया से संबंधित पोस्टर भी विद्यार्थियों को वितरित किए गए। अंत में दिनेश कुमार ने धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत किया।