कृषि विस्तार अधिकारी मईडा 10 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार
सैलाना। गुरुवार दोपहर लोकायुक्त पुलिस ने कृषि विस्तार अधिकारी मगनलाल मईडा को 10 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ लिया। रिश्वत ग्राम सकरावदा में खाद-बीज की दुकान का लाइसेंस देने की एवज में ली जा रही थी। इससे पहले मईडा 15 हजार रुपए की पहली किश्त भी ले चुके थे।
यह है मामला
सकरावदा निवासी विजय सिंह राठौर ने 26 अगस्त को लोकायुक्त उज्जैन में शिकायत की थी। उसका आरोप था कि लाइसेंस की असल कॉपी देने के लिए कृषि विस्तार अधिकारी मईडा ने 30 हजार की मांग की थी। सौदेबाजी के बाद 25 हजार में बात बनी और 21 अगस्त को 15 हजार रुपए की पहली किस्त दे दी गई।
लोकायुक्त का जाल
शिकायत के बाद एसपी आनंद यादव ने निरीक्षक राजेंद्र वर्मा सहित टीम गठित की। गुरुवार को सुबह से ही टीम सिविल ड्रेस में सैलाना में तैनात रही। दोपहर करीब 2:00 बजे आवेदक ने जैसे ही 10 हजार रुपए चेंबर में मईडा को दिए, लोकायुक्त टीम अंदर घुसी और उन्हें रंगे हाथों पकड़ लिया। जैसे ही मईडा ने हाथ धोए तो पानी लाल हो गया क्योंकि नोटों पर पहले से ही केमिकल लगा था। कार्रवाई 2:51 बजे पूरी हुई।

मीडिया से चर्चा
कार्रवाई के बाद इंस्पेक्टर राजेंद्र वर्मा ने मीडिया को जानकारी दी। वहीं, आवेदक विजय सिंह ने खुलासा किया कि अधिकारी ने कहा था— “ऊपर भी पैसे देना पड़ते हैं।” इस बयान से पूरे तंत्र में व्याप्त भ्रष्टाचार का अंदाजा लगाया जा सकता है।
इस कार्रवाई के बाद प्रशासनिक महकमे में हड़कंप मचा हुआ है।