रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह होंगे मुख्य अतिथि, सीडीएस चौहान पहुंचे महू
महू। महू की ऐतिहासिक सैन्य नगरी इस बार एक और गौरवशाली पल की साक्षी बनने जा रही है। यहां स्थित इन्फैंट्री स्कूल में 26 और 27 अगस्त को देश का पहला संयुक्त रण-संवाद आयोजित किया जा रहा है। इस महत्वपूर्ण आयोजन में केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। उनके साथ चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ सीडीएस जनरल अनिल चौहान तथा तीनो सेना प्रमुख – थल सेना उप अध्यक्ष जनरल पुष्पेंद्र सिंह, नौसेना प्रमुख एडमिरल दिनेश कुमार त्रिपाठी और वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल अमरप्रीत सिंह शिरकत करेंगे। हालांकि सीडीएस अनिल चौहान सोमवार शाम महू स्थित इन्फेंट्री स्कूल पहुंच चुके है। वहीं थल सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी किन्ही कारणों ने कार्यक्रम में शामिल नहीं हो रहे है, उनके स्थान पर जनरल पुष्पेंद्र सिंह रण संवाद में अपनी बात रखेंगे।