Homeमनोरंजनमहूअंकित पेट्रोल पम्प को किया सील, बगैर हेलमेट दिया जा रहा था...

अंकित पेट्रोल पम्प को किया सील, बगैर हेलमेट दिया जा रहा था पेट्रोल

महू। महू थाना अंतर्गत आने वाले महू सीमरोल रोड़ हरसोला फाटा स्थित अंकित पेट्रोल पम्प को बगैर हेलमेट पेट्रोल देने के मामले में सील कर दिया गया। साथ ही पम्प संचालक के विरूद्ध धारा 188 के तहत प्रकरण दर्ज करने के भी आदेश जारी किये गए है। यह कार्रवाई महू एसडीएम एवं तहसीलदार द्वारा संयुक्त रूप से की गई।

अंकित पेट्रोल पम्प को बगैर हेलमेट पेट्रोल देने के मामले में सील कर दिया गया।

दरअसल 1 अगस्त से प्रदेश के भोपाल एवं इंदौर शहर में बगैर हेलमेट पेट्रोल नहीं की तर्ज पर कलेक्टर द्वारा आदेश जारी किये गए है। यह आदेश सर्वोच्च न्यायालय की सड़क सुरक्षा समिति के अध्यक्ष और सेवानिवृत्त न्यायाधीश अभय मनोहर सप्रे के साथ हुई बैठक के बाद जारी किया गया। आदेश के परिपालन में सुबह से ही एसडीएम राकेश परमार और तहसीलदार विवेक सोनी विकासखंड स्तर पर भ्रमण कर पेट्रोल पम्पो को जायजा लेते नजर आए। इसी बीच उन्होने महू सिमरोल रोड़ के हरसोला फाटा स्थित अंकित पेट्रोल पम्प पर बगैर हेलमेट ग्राहको को पेट्रोल भरवाते हुए देखा। पम्प कर्मचारियों द्वारा भी बगैर किसी झिझक के दो पहिया वाहनों में पेट्रोल भरा जा रहा था। लिहाजा आदेश के उल्लंघन पर पम्प संचालक के विरूद्ध कोतवाली थाने में धारा 188 के तहत प्रकरण दर्ज करने के आदेश एसडीएम द्वारा दिये गए साथ ही पम्प  को सील कर मौके पर ही पंचनामा तैयार करवाया गया। इस दौरान उनके साथ तहसीलदार विवेक सोनी भी मौजूद थे।

RELATED ARTICLES

Most Popular