महू। बड़गोंदा पुलिस ने दिन दहाड़े हुई लूट की घटना का खुलासा प्रेसवार्ता के मार्फत किया है। एएसपी रूपेश कुमार द्विवेदी ने बताया कि 28 जून को ग्राम मेण के समीप तीन व्यक्तियों ने दीपक पिता महेश गावड़ 19 साल के साथ लूट की नियत से मारपीट कर लूट की घटना को अंजाम दिया था। मामले में बड़गोंदा पुलिस ने विवेचना कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस गिरफ्त में आए तीनों ही आरोपी आदतन अपराधी है। बड़गोंदा थाने में तीनों के खिलाफ पूर्व में कई अपराध दर्ज हो चुके है।
प्रेसवार्ता में थाना प्रभारी प्रकाश वास्कले ने बताया कि इस लूट के तीनों आरोपी बड़गोंदा थाना क्षेत्र के निवासी है। आरोपी गोलु पिता छगन 24 साल पर पूर्व के चार गंभीर प्रकरण दर्ज है। जबकि विकास पिता तोमरसिंह गिनावा 19 साल एवं घनश्याम पिता मानसिंह डावर 28 निवासी नाहरखोदरा पर कुल 6 प्रकरण दर्ज है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 1500 रूपए नकद, चांदी की चेन एवं घटना में उपयोग की गई बाईक, लौहे की राड़, डंडा व कड़ा जब्त किया गया।