Homeक्राइमअवैध पटाखा गोडाउन पर सांवेर पुलिस का छापा

अवैध पटाखा गोडाउन पर सांवेर पुलिस का छापा

सांवेर। सांवेर पुलिस ने थीराखेड़ी काकड़ क्षेत्र में पप्पू डाबी के खेत पर बने एक गोडाउन में छापा मारा है। पुलिस को यहां से अवैध पटाखा का जखीरा बरामद हुआ है। यह कार्यवाही ग्रामीण एसपी हितिका वासल एवं एएसपी रूपेश कुमार द्विवेदी के निर्देशन एवं एसडीओपी प्रशांत भदौरिया के नेतृत्व में थाना प्रभारी गिरिजा  शंकर मोहबीया की टीम द्वारा की गई है। पुलिस ने करीब 4 लाख रुपए कीमत का पटाखा व सामग्री को जब्त किया है।

थाना प्रभारी गिरिजा शंकर मोहबीया के मुताबिक उन्हे पटाखा गोडाउन एवं फ्रेट्रियों में जांच के निर्देश एसपी हितिका वासल से प्राप्त हुए थे। इसी बीच पुलिस को सूचना मिली की ग्राम थीराखेडी काकड थाना सांवेर क्षेत्र के अंतर्गत पप्पू डाबी के खेत पर बने गोडाउन पर अवैध रूप से पटाखा (सुतली बम) का निर्माण किया जा रहा है। लिहाजा थाना प्रभारी ने टीम बनाकर दबिश देते गोडाउन की तलाशी ली। जिसमें पाया कि प्लास्टिक की 12 बोरियों में करीब 360 किलो सुतली बम पाए गए। साथ ही मौके से पटाखा निर्माण में उपयोग की जाने वाली सामग्री एल्युमिनियम पाउडर, सल्फर पाउडर, प्लास्टिक के टप, ट्रे, छलनी, चाकू, लोहे की तराजू कुल कीमत करीब 4 लाख को जब्त किया गया। मामले में आरोपी रमेश पिता माधु सिंह निवासी 425 /5 समाजवाद नगर इंदौर के विरुद्ध अपराध क्रमांक 301/2025 धारा 9 (ख) विस्फोटक अधिनियम 1884 के विरुद्ध प्रकरण दर्ज किया गया।


इस कार्यवाही में थाना प्रभारी सांवेर गिरिजा शंकर महोबिया, उनि. आशिक हुसैन, प्र.र 1352 दिनेश वर्मा, आर. 393 राजेश, 1317 राकेश मीणा, आर. 4807 योगीराज सिंह राजपूत का सराहनीय योगदान रहा।

RELATED ARTICLES

Most Popular