Homeसिमरोलसिमरोल थाना क्षेत्र के पर्यटन स्थलो पर बैरियर व सांकेतिक बोर्ड लगाए

सिमरोल थाना क्षेत्र के पर्यटन स्थलो पर बैरियर व सांकेतिक बोर्ड लगाए

महू। नवागत एसपी इंदौर ग्रामीण यांगचेन डोलकर भूटिया के निर्देशन पर सिमरोल थाना क्षेत्र के पर्यटक स्थलों पर डीएसपी उमाकांत चौधरी और थाना प्रभारी सिमरोल अमित कुमार के नेतृत्व में थाना स्टाफ द्वारा रेशिया कुंड, लोदिया कुंड,मंदादेव और कालाकुंड आदि स्थलों पर बेरिगेडिंग व रपट पुलियाओं पर सांकेतिक बोर्ड लगाए गए साथ ही जंगलों में प्रवेश पर प्रतिबंधात्मक आदेश का सख्ती से पालन करवाया जा रहा है।

रतवी से कालाकुंड तक नदी पर बनी क्षतिग्रस्त पुलिया की मरमत हेतु सीईओ जनपद महू को पत्राचार कर अवगत करवाया गया। इंदौर एसडीओ को सावधानी संकेत लगाने व वनकर्मी को तैनात करने हेतु पत्र लिखा गया।

RELATED ARTICLES

Most Popular