रंगीला प्रदेश की खबर पर लगी मोहर ,लोक निर्माण विभाग ने भेजी टीम।
अमित उपाध्याय मो.न.7999794921
महू। बदहाल दतोदा-कनाड सड़क मार्ग का मरम्मत कार्य लोक निर्माण विभाग ने ठेकेदार के माध्यम से शुरू कर दिया है।इसके पहले समाजसेवियों ने कच्चा मुरम डालकर बड़े गड्ढे भरे ताकि राहगीरों को आने जाने में परेशानी न हो।हालांकि इस सड़क मार्ग के नवीनीकरण की मंजूरी भोपाल से हो गई है जिसके लिए टेंडर भी जारी हो चुके है,जल्दी ही टेंडर होकर सड़क निर्माण का कार्य शुरू हो सकेगा।

लोक निर्माण विभाग के अनुसार नवीन सड़क मार्ग के लिए 2 करोड़ 82 लाख रुपए मंजूर हुए है, जिसमें आबादी क्षेत्र तक 0.8 किलोमीटर सीसी रोड 18 फीट चौड़ाई का बनाया जाएगा जिसमें दोनों तरफ पानी निकासी का विशेष ध्यान दिया जाएगा। साथ ही बचे हुए 1.4 किलोमीटर का सड़क मार्ग 12.5 फीट चौड़ाई में डामरीकरण किया जाएगा और दोनों तरफ पटरियां भी भरी जाएंगी जिससे जल जमाव व अन्य समस्या का सामना न करना पड़े।अब देखना ये है कि वाकई में सड़क निर्माण होगा या भ्रष्टाचार की मिलावट की भेट चढ़ आम आदमी की टैक्स की कमाई से जेबें भरी जाएंगी।
