Homeसिमरोलदतोदा-कनाड़ सड़क मार्ग बदहाल,विभाग कुंभकर्णी नींद में

दतोदा-कनाड़ सड़क मार्ग बदहाल,विभाग कुंभकर्णी नींद में

महू। जिले की बड़ी पंचायत दतोदा की सड़कों का हाल किसी से छुपा नहीं है,राष्ट्रीय राजमार्ग को जोड़ने वाला गांव का मुख्य सड़क मार्ग बद से बदतर हो चुका है।हालांकि 2 किलोमीटर लंबे इस सड़क मार्ग के नवीन निर्माण की मंजूरी विभाग से मिल चुकी है पर अब तक टेंडर और अन्य प्रक्रिया बाकी है।इस मार्ग से स्कूल-कॉलेज जाने वाले बच्चे आए दिन दुर्घटना का शिकार हो रहे है।सड़क में बड़े- बड़े गड्ढे है जो पानी और कीचड़ से लबरेज है,जहां मोटरसाइकल और आम राहगीर को आवागमन में मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं लोक निर्माण विभाग के अधिकारी कुंभकर्णी नींद में सोए हुए मरमत कार्य को नजरअंदाज कर नवीन निर्माण का इंतजार कर रहे है।

RELATED ARTICLES

Most Popular