Homeमनोरंजनमहूसरपंच और ग्रामीणों के प्रयास से सुरक्षित बचे युवक

सरपंच और ग्रामीणों के प्रयास से सुरक्षित बचे युवक

सिमरोल

कालाकुंड पंचायत के उतेडिया गांव में बनी चोरल नदी की रपट से एक थार बह गई जिसमें तीन युवक सवार थे। स्थानीय सरपंच को सूचना मिलने के बाद उन्होने जानकारी थाना प्रभारी सिमरोल को दी। थाना प्रभारी के निर्देशन में सरपंच शिव दुबे और स्थानीय ग्रामीणों ने तीनों युवक और गाड़ी का सफल रेस्क्यू कर लिया। अल सुबह से ही समूचे अंचल में तेज बारिश का दौर जारी रहा जिससे नदी नाले उफान पर है। इंदौर से आए युवक तेज बहाव को समझ नहीं पाए और रपट से गाड़ी उतार दी जिससे थार नदी के पत्थरों में फंस गई। स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि पुलिया की ऊंचाई कम है जिससे बारिश में आवागम में परेशानियां होती है।

RELATED ARTICLES

Most Popular