Homeमनोरंजनमहूश्री एकेडमी कोदरिया को एक्सीलेंस इन स्टेम एजुकेशन प्रोग्राम में इंडिया टॉप...

श्री एकेडमी कोदरिया को एक्सीलेंस इन स्टेम एजुकेशन प्रोग्राम में इंडिया टॉप स्कूल अवॉर्ड 2026

इंदौर। शिक्षा के क्षेत्र में ग्रामीण अंचल से निकलकर राष्ट्रीय स्तर पर पहचान बनाना आसान नहीं होता, लेकिन श्री एकेडमी कोदरिया ने यह कर दिखाया है।  इंदौर स्थित मैरियट होटल में आयोजित एल्ड्रोक इंडिया के के-12 समिट में श्री एकेडमी को एक्सीलेंस इन स्टेम एजुकेशन प्रोग्राम के अंतर्गत इंडिया टॉप स्कूल अवॉर्ड 2026 से सम्मानित किया गया।

इस भव्य आयोजन का आयोजन एल्ड्रोक इंडिया के डायरेक्टर गुरदीप अग्रवाल एवं उनकी टीम द्वारा किया गया, जिसमें देश-विदेश के ख्यातनाम शैक्षणिक विशेषज्ञों ने अपने विचार साझा किए। समिट में जैन जी एवं जेन अल्फा की शैक्षणिक आवश्यकताएं, क्रिटिकल एवं क्रिएटिव थिंकिंग, आधुनिक एजुकेशन पेडागोजी, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस तथा आनंद सर द्वारा पेरेंटिंग ट्रेनिंग जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर एक्सपर्ट टॉक आयोजित की गई।

कार्यक्रम में मध्यप्रदेश के चयनित एवं श्रेष्ठ विद्यालयों को आमंत्रित किया गया था। भोपाल, जबलपुर, खंडवा, बुरहानपुर, बैतूल, सिवनी, इंदौर, बड़वानी एवं अलीराजपुर सहित विभिन्न जिलों से स्कूल डायरेक्टर एवं प्राचार्य उपस्थित रहे।

श्री एकेडमी को स्टेम एजुकेशन प्रोग्राम के अंतर्गत स्पोर्ट्स अचीवमेंट्स, क्रिएटिव साइंस एक्टिविटी, श्रेष्ठ अकादमिक प्रदर्शन एवं एक्सीलेंस इन कल्चरल डेवलपमेंट जैसे क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य के लिए यह प्रतिष्ठित सम्मान प्रदान किया गया। यह अवॉर्ड एल्ड्रोक इंडिया के डायरेक्टर गुरदीप अग्रवाल द्वारा श्री एकेडमी के डायरेक्टर डॉ राजेश कुमार पाटीदार एवं प्राचार्या डॉ हेमलता पाटीदार को प्रदान किया गया।

इस अवसर पर डॉ राजेश पाटीदार ने सार्वजनिक मंच से एल्ड्रोक इंडिया का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह सम्मान पूरे संस्थान, शिक्षकों, विद्यार्थियों एवं अभिभावकों के सामूहिक प्रयास का परिणाम है। श्री एकेडमी की इस गौरवपूर्ण उपलब्धि पर क्षेत्र के वरिष्ठ ग्रामीण जनों एवं सहयोगी संस्थाओं ने हर्ष व्यक्त करते हुए उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं प्रेषित कीं।

RELATED ARTICLES

Most Popular