डॉक्टर राजेश कुमार पाटीदार अध्यक्ष और अंबर सोनी बने सचिव
महू। स्वतंत्रता दिवस के दिन रोटरी क्लब का महू कैंट के शपथ विधि का आयोजन शहर के एक निजी होटल में किया गया। इस आयोजन में मुख्य अतिथि के तौर पर डिस्ट्रिक्ट गवर्नर 2025 – 26 रोटेरियन सुशील मल्होत्रा, शपथ अधिकारी के तौर पर इमीडिएट पास्ट डिस्ट्रिक्ट गवर्नर अनीश मलिक और विशेष अतिथि के तौर पर सुखदेव सिंह गुमान, वरिष्ठ नेत्र चिकित्सक डॉ. तेजस मेहता, आर्य महासभा के प्रकाश आर्य, राधेश्याम बियानी, राधेश्याम यादव, रामलाल प्रजापति, बाल महोत्सव समिति के अध्यक्ष सुरेश खंडेलवाल, कमलेश मिश्रा, जनपद पंचायत अध्यक्ष सरदार मालवीय, मृणाल पंत, महू बार एसोसिएशन के अध्यक्ष भारत सिंह ठाकुर, उपाध्यक्ष मुकेश जरिया, एडवोकेट संजय शर्मा मामा, वरिष्ठ पत्रकार विजय खंडेलवाल, शैलेंद्र शुक्ला, रमेश जैन राही, शिल्पी शुक्ला, डॉ. अनुपम श्रीवास्तव, भारत के विख्यात इन्फ्लूएंसर वेदांत हजारी आदि ने शिरकत की।

सर्वप्रथम रोटरी के जन्मदाता सर पॉल हैरिस के चित्र पर माल्यार्पण किया गया। पश्चात रोटरी क्लब ऑफ महू कैंट के सदस्य रोटेरियन अंकित सोनी द्वारा फोर वे टेस्ट का वाचन, रोटेरियन अमरदार उदासी द्वारा रोटरी ऑब्जेक्ट्स का वाचन किया गया। रोटेरियन डॉ. राजेश पाटीदार ने मुख्य अतिथि डीजी सुशील मल्होत्रा, रोटेरियन हिमांशु तिवारी ने रोटरी शपथ अधिकारी अनीश मलिक और रोटरी इमेज चेयर सुखदेव सिंह गुम्मन का परिचय प्रस्तुत किया।

महू कैंट के सदस्य महू जनपद अध्यक्ष रोटेरियन सरदार मालवीय, अंकित सोनी, विपुल चतुर्वेदी, मुकेश खंडेलवाल, राकेश कनोजिया, कन्हैया चौहान, देवेंद्र बॉथम, अनूप बॉथम एवं फुरकान कुरैशी ने अतिथियों का मोतियों की माला, पुष्पमाला व तिरंगा पट्टिका से स्वागत किया। शपथ अधिकारी अनीश मलिक ने रोटेरियन डॉ. राजेश पाटीदार एवं सचिव अंबर सोनी के साथ सभी नए डायरेक्टर पदाधिकारियों को शपथ दिलाई। डीजी सुशील मल्होत्रा ने अपने उद्बोधन में भगवान राम, हनुमान का उदाहरण के साथ रोटरी की ग्लोबल ग्रांट ओर सेवा के नए आयाम के साथ ही मेंबर शिप ग्रोथ के विषय में अपने विचार रखे। पूर्व डीजी अनीश मलिक ने रोटरी इंटरनेशनल की सफलताओं के साथ में महू में रोटरी के नए कार्यों को करने एवं रोटरी का सदस्य होना अर्थात समाज को सेवा करने का अवसर मिलना ईश्वरीय कृपा बताया। सुखदेव सिंह गुमान ने अपने वक्तव्य में कार्यों के द्वारा रोटरी को कैसे लोगों तक पहुंचाया जाए, साथ ही बताया रोटरी का कार्य कैसे किया जाए। नवीन अध्यक्ष राजेश पाटीदार ने मेरी रोटरी, मेरे सपने के तहत उपस्थित सभी सदस्यों ओर उपस्थित जन को सरल शब्दों में रोटरी अर्थ का विवरण प्रस्तुत किया। साथ ही रोटरी के भविष्य के कार्यों की योजना बताई। रोटरी क्लब महू कैंट में दो नए महिला सदस्यों डॉक्टर हेमलता पाटीदार और नेहा खत्री को डिस्ट्रिक्ट फर्स्ट लेडी रूबी मल्होत्रा एवं रोटेरियन किरण गुमान द्वारा नवीन सदस्यता पिन लगाई गई। आयोजन का संचालन कायद जौहर के द्वारा किया गया। कार्यक्रम का संयोजन शर्मा एवं विष्णु चौहान ने किया।
