Homeमनोरंजनमहूराज्यसभा सांसद सुश्री कविता पाटीदार का जन्मदिन बालिका छात्रावास में मनाया

राज्यसभा सांसद सुश्री कविता पाटीदार का जन्मदिन बालिका छात्रावास में मनाया

महू। ग्राम पंचायत गवली पलासिया के युवा सरपंच रवि पाटीदार ने बताया कि देश के सर्वोच्च सदन राज्यसभा की सांसद एवं भारतीय जनता पार्टी की प्रदेश महामंत्री डॉ. कविता पाटीदार का जन्मदिन स्वर्गीय भेरूलाल पाटीदार मंडल महूगांव द्वारा नेताजी सुभाष चन्द्र बोस बालिका छात्रावास डोंगरगांव  नया महू में धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर छात्रावास प्रभारी की उपस्थिति में छात्राओं को कॉपी, पेन, बिस्कुट, मिठाई का वितरण किया गया। साथ ही छात्रावास परिसर में वृक्षारोपण कर आम के पौधे लगाए गए। इस अवसर पर प्रमुख रूप से महू विधानसभा क्षेत्र के सांसद प्रतिनिधि मोहन सिंह रघुवंशी, मंडल अध्यक्ष मुकेश पाटीदार, ग्राम गवली पलासिया सरपंच रवि श्रीराम पाटीदार, कमल पाटीदार, महूगांव नगर पंचायत में सांसद प्रतिनिधि विजय कवीश्वर, किशोर चौधरी, शांतिलाल पाटीदार, राम पाटीदार, सचिन पाटीदार, बूथ अध्यक्ष गजेंद्र पाटीदार, पंच भगवान यादव, रवि पटेल आदि उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES

Most Popular