महू। यंग फेडरेशन क्लब पत्तीबाजार महू के तत्वावधान में रविवार, 31 अगस्त 2025 को प्रातः 10:30 बजे पत्तीबाजार मस्जिद के सामने स्थित जमातखाना पर निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया जाएगा।
क्लब के सदस्य एवं अल्पसंख्यक कांग्रेस महू शहर अध्यक्ष आमिर खान ने बताया कि यह शिविर फेडरेशन के दिवंगत सदस्यों रफीक भाई (भूरा), एडवोकेट रशीद अर्शी, जुगल किशोर अग्रवाल, अमजद समोदिया और रमेश सैनी (काका) की स्मृति में आयोजित किया जा रहा है।
शिविर में डेंटल कॉलेज ऑफ साइंस राऊ से दंत विशेषज्ञ डॉ. ऋतु घोष, डॉ. श्रेया कानूनगो एवं पंकज घनश्याम बनसोड़े की टीम, हरे कृष्णा आई केयर सेंटर राऊ से नेत्र विशेषज्ञ डॉ. पीयूष गायकवाड और महू के वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. जे.पी. धर्मा अपनी सेवाएँ देंगे।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में इंदौर जिला ग्रामीण कांग्रेस के नवनियुक्त अध्यक्ष श्री विपिन वानखेड़े तथा पूर्व जिला कांग्रेस ग्रामीण अध्यक्ष श्री सदाशिव यादव उपस्थित रहेंगे कार्यक्रम का संचालन अमित अग्रवाल करेंगे।