Homeमनोरंजनमहूमहू थाने में गूंजा भक्ति रस, सुंदरकांड पाठ में थिरके पुलिसकर्मी

महू थाने में गूंजा भक्ति रस, सुंदरकांड पाठ में थिरके पुलिसकर्मी

भजनों और प्रसादी से महका थाना परिसर, बच्चों की मुस्कान बनी मुख्य आकर्षण

 महू। गुरुवार को महू कोतवाली थाने का नज़ारा बिल्कुल बदला-बदला सा था। यहां हर तरफ श्रद्धा, भक्ति और उल्लास का माहौल था। मौका था थाना क्षेत्र की सुख-शांति और समृद्धि की कामना के लिए आयोजित सुंदरकांड पाठ का। सुबह 11ः30 बजे आरंभ हुआ पाठ दोपहर तक चलता रहा और इस दौरान पूरा थाना परिसर वीर हनुमान और श्री राम भक्ति में सराबोर हो गया।

पुलिसकर्मी न केवल श्रद्धापूर्वक पाठ में सहभागी बने बल्कि भजनों की मधुर धुन पर थिरकते भी दिखे। थाना प्रभारी राहुल शर्मा की अगुवाई में आयोजित इस धार्मिक अनुष्ठान में एएसपी रूपेश द्विवेदी, एसडीएम राकेश परमार, एसडीओपी ललित शिखरवार, नायब तहसीलदार राधावल्लभ धाकड़, किशनगंज व बड़गोंदा थाना प्रभारी सहित थाना स्टाफ और पत्रकार मौजूद रहे।

पाठ अनुष्ठान कार्यक्रम अंतर्गत चौपड़ा वाटिका गार्डन में महाप्रसादी का आयोजन किया गया। शुरुआत मासूम बच्चों को भोजन परोसकर हुई। इसके बाद थाना प्रभारी राहुल शर्मा ने बच्चों को फल और उपहार भेंट किए। नन्हें-मुन्नों के चेहरे पर खुशी देख उपस्थित सभी लोगों का मन खिल उठा। प्रसादी का आनंद बाद में पुलिस अधिकारियों, कर्मचारियों और पत्रकारों ने भी मिलकर लिया। इस दौरान पुलिस अधिकारियों ने कहा ऐसे आयोजन से न केवल आध्यात्मिक ऊर्जा मिलती है बल्कि थाना परिसर में सकारात्मक और शांत वातावरण भी स्थापित होता है। यह पहल पुलिस और समाज के बीच रिश्तों को और अधिक प्रगाढ़ करती है।

RELATED ARTICLES

Most Popular