कारम डेम हादसे जैसी आशंका, 12.70 करोड़ की लागत हुआ है निर्माण
R. प्रदेश, महू। स्थानीय ग्रामीणों की शिकायत पर ग्राम बेका के तालाब का जायस संगठन से जुड़े युवाओं ने संयुक्त निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान तालाब की पाल कई जगह से फटी हुई पाई गई। इससे ग्रामीणों में भय व्याप्त है कि कहीं वर्ष 2022 कारम डेम हादसे जैसी त्रासदी यहाँ दोबारा न हो जाए। गौरतलब है कि करीब 17 वर्षो की मांग के बाद यहां बेका तलाब की निर्माण 12.70 करोड़ की लागत से किया गया था। इस तलाब का निर्माण ठेका भाजपा नेता के भाई सुरेश शर्मा को मिला था।

इस तालाब निर्माण में गुणवत्ता पर अब सवाल खड़े हो रहे है। तालाब की पाल में कोई एक स्थान नहीं बल्कि अनेक स्थानो पर बड़ी बड़ी दरारे देखी जा रही है। न तो पाल की टिकाऊ पिचिंग की गई और न ही नहर की व्यवस्था ताकि तालाब पूरी तरह भर सके। स्थिति यह है कि पाल के बीच से दरारें लगातार पैदा हो रही है। युवाओं ने आरोप लगाया कि तालाब निर्माण में भारी गड़बड़ियाँ की गई हैं। निरीक्षण करने वालों में धर्मेंद्र भाबर, राजेश चोपड़ा, अनोखिलाल गिनावा, गोपी बारूद, आनंद खराड़ी सहित अन्य ने प्रशासन से शीघ्र हस्तक्षेप कर सुधारात्मक कदम उठाने की मांग की है।