महू। तहसील विधिक सेवा समिति की अध्यक्ष एवं न्यायिक मजिस्ट्रेट डॉ. श्रीमती प्रीति श्रीवास्तव की अध्यक्षता में आज प्रातः 11 बजे स्थानीय न्यायालय परिसर में बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिले के समस्त बैंक अधिकारियों के साथ 13 सितंबर 2025 को आयोजित होने वाली नेशनल लोक अदालत में प्रस्तुत किए जाने वाले प्री-लिटिगेशन प्रकरणों पर विशेष रूप से चर्चा की गई।
बैठक में विशाल शर्मा (तृतीय अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश), भरत कुमार व्यास (पंचम अपर सत्र जिला न्यायाधीश), न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी भावना सिंह, न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी हर्ष ठाकुर तथा विभिन्न बैंकों के अधिकारी उपस्थित रहे। इस अवसर पर लोक अदालत की कार्यवाही को सफल बनाने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए और बैंक अधिकारियों को अधिक से अधिक प्रकरण लोक अदालत में लाकर निपटाने का आग्रह किया गया।