महू (आकाश राठौर)। सिमरोल थाना क्षेत्र अंतर्गत बागोदा स्थित जूना पानी वाटरफॉल में गुरुवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया। दोस्तों के साथ घूमने आए एक युवक की पानी में डूबने से मौत हो गई। मृतक इंदौर का निवासी बताया गया है। सिमरोल थाना प्रभारी अमित कुमार के अनुसार मृतक का नाम पर्व पिता पदम निहोरे है, जो पंचम की फेल, मालवा मिल, इंदौर का निवासी था। युवक अपने दोस्तों के साथ जूना पानी वाटरफॉल घूमने आया था। इसी दौरान वह गहरे पानी में चला गया और डूबने लगा। मौके पर मौजूद ग्रामीणों और दोस्तों ने युवक को बचाने का प्रयास किया, लेकिन सफलता नहीं मिल सकी। घटना की सूचना मिलते ही सिमरोल थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से युवक को पानी से बाहर निकाला और तत्काल अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच की जा रही है। घटना के बाद से मृतक के परिवार में शोक का माहौल है।
