Homeमनोरंजनमहूग्राम पंचायत पिपलिया में वित्तीय अनियमितताओं का मामला, 18.41 लाख रुपये की...

ग्राम पंचायत पिपलिया में वित्तीय अनियमितताओं का मामला, 18.41 लाख रुपये की वसूली का नोटिस

महू जनपद पंचायत के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत पिपलिया में वित्तीय अनियमितताओं को लेकर ग्रामीणों द्वारा महू जनपद एवं जिला पंचायत में शिकायत की गई थी। शिकायत को गंभीरता से लेते हुए मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत महू के निर्देश पर जिला स्तर का जांच दल गठित किया गया।

जांच दल द्वारा ग्राम पंचायत पिपलिया में किए गए कार्यों एवं वित्तीय अभिलेखों की विस्तृत जांच की गई। जांच उपरांत प्रस्तुत प्रतिवेदन में प्रथम दृष्टया वित्तीय अनियमितता पाए जाने की पुष्टि हुई। जांच प्रतिवेदन के अनुसार ग्राम पंचायत द्वारा विभिन्न मदों में राशि व्यय में नियमों का पालन नहीं किया गया।

जांच में अनियमितता प्रमाणित पाए जाने पर ग्राम पंचायत पिपलिया को 18.41 लाख रुपये की वसूली का नोटिस जारी किया गया है। नोटिस में संबंधित पक्षों को एक सप्ताह की समय-सीमा में अपना पक्ष एवं स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए हैं।

प्रशासन द्वारा स्पष्ट किया गया है कि निर्धारित समय-सीमा में संतोषजनक जवाब प्रस्तुत नहीं करने की स्थिति में ग्राम सरपंच एवं पंचायत सचिव के विरुद्ध ग्राम स्वराज एवं पंचायत राज अधिनियम की धारा 89 एवं 92 के अंतर्गत कार्रवाई प्रस्तावित की जाएगी।

RELATED ARTICLES

Most Popular