Homeमनोरंजनमहूइंदौर में ग्रामीण हाट बाजार पर आरसेटी मार्ट का भव्य शुभारंभ

इंदौर में ग्रामीण हाट बाजार पर आरसेटी मार्ट का भव्य शुभारंभ

इंदौर। ग्रामीण स्व-रोजगार प्रशिक्षण संस्थान (RSETI) इंदौर द्वारा आत्मनिर्भरता और उद्यमिता को बढ़ावा देने की दिशा में एक नई पहल “आरसेटी मार्ट” का शुभारंभ ग्रामीण हाट बाजार, इंदौर में किया गया। यह अभिनव पहल एसएलआरएम मध्यप्रदेश के सहयोग से शुरू की गई है, जिसका उद्देश्य आरसेटी प्रशिक्षुओं को स्थायी मंच उपलब्ध कराना है, जहां वे अपने प्रशिक्षण से तैयार किए गए उत्पादों का प्रदर्शन एवं विक्रय कर सकें।

कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि सुदीप दत्ता, अवर सचिव, ग्रामीण विकास मंत्रालय, भारत सरकार के स्वागत से हुआ। तत्पश्चात सिद्धार्थ जैन, आईएएस, मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत, राजू एन. कोरी, महानिदेशक, एनएआर आरसेटी, बेंगलुरु, तथा सुरेंद्र शर्मा, उप क्षेत्रीय प्रमुख एवं सहायक महाप्रबंधक, बैंक ऑफ बड़ौदा, इंदौर क्षेत्र का स्वागत संस्थान निदेशक राजेश्वर सिंह द्वारा किया गया।

अपने संबोधन में मुख्य अतिथि श्री दत्ता ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि, “आरसेटी मार्ट प्रशिक्षुओं को न केवल रोजगार का अवसर देगा, बल्कि उन्हें बाजार की प्रतिस्पर्धा के अनुरूप अपने उत्पादों की गुणवत्ता, मूल्य निर्धारण एवं विपणन की समझ भी प्रदान करेगा।” उन्होंने सीईओ श्री जैन को स्थायी दुकान उपलब्ध कराने हेतु हार्दिक धन्यवाद ज्ञापित किया और प्रशिक्षुओं को उत्पाद विपणन और दीर्घकालिक स्थिरता के लिए मार्गदर्शन भी दिया।

कार्यक्रम का सफल संचालन वरिष्ठ संकाय सदस्य श्रीमती रूपा कौशल द्वारा किया गया। इस अवसर पर कार्यालय सहायक श्रीमती निशा वर्मा एवं अटेंडर श्री विकास राठौर सहित संस्थान का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।

यह पहल न केवल प्रशिक्षुओं को स्वरोजगार का अवसर प्रदान करेगी, बल्कि उनके आत्मविश्वास और बाजार से सीधा जुड़ाव स्थापित करने का भी मार्ग प्रशस्त करेगी

RELATED ARTICLES

Most Popular