Homeपीथमपुरपीथमपुर पुलिस की बड़ी सफलता : 48 घंटे में लूट का पर्दाफाश,...

पीथमपुर पुलिस की बड़ी सफलता : 48 घंटे में लूट का पर्दाफाश, तीन शातिर गिरफ्तार, दो लाख से अधिक का मशरुका बरामद

पीथमपुर। थाना सेक्टर-1 पुलिस ने महज 48 घंटे में लूट की वारदात का राजफाश कर तीन शातिर बदमाशों को दबोच लिया। पुलिस ने फरियादी की लूटी गई होण्डा शाइन मोटरसाइकिल (कीमत ₹1.20 लाख) और वारदात में प्रयुक्त हीरो होण्डा स्प्लेंडर (कीमत ₹80 हजार) समेत कुल ₹2 लाख से अधिक का मशरुका बरामद किया है।

घटना 26 अगस्त की शाम 6 बजे की है, जब फरियादी अब्दुल आहद (44), निवासी गोपालपुरा, महू अपनी भैंस खोजने संजय जलाशय रोड पर पहुंचे थे। तभी तीन अज्ञात बदमाशों ने उन्हें घेरकर मोटरसाइकिल और जेब में रखे ₹2000 छीन लिए। रिपोर्ट दर्ज होने पर थाना सेक्टर-1 पुलिस ने धारा 309(4) बीएनएस में मामला कायम कर जांच शुरू की।

सीएसपी पीथमपुर रवि सोनेर और थाना प्रभारी निरीक्षक ओ.पी. अहिर के निर्देशन में गठित विशेष टीम ने मुखबिर तंत्र व तकनीकी साधनों की मदद से 28 अगस्त को तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।

आरोपियों में—

  • विशाल उर्फ लक्की (21), निवासी शाजापुर, हाल मुकाम इंदौर
  • मिथुन उर्फ अजय (19), निवासी शाजापुर, हाल मुकाम इंदौर
  • विमल (31), निवासी हरदा, हाल मुकाम पीथमपुर शामिल हैं।

पुलिस टीम में सउनि शैलेन्द्र सिंह बुंदेला, सउनि के.के. परिहार, सउनि अशोक कुमार दुबे, प्रधान आरक्षक विजय सिंह, प्रदीप पाटिल, आरक्षक विक्की कुशवाह, दिलीप, आकाश गवड़े, तथा सायबर सेल के प्रधान आरक्षक सर्वेश सिंह व आरक्षक प्रशांत की सराहनीय भूमिका रही।

इस त्वरित कार्रवाई ने न केवल फरियादी को न्याय दिलाया, बल्कि अपराधियों के हौसले भी पस्त कर दिए। आमजन का कहना है कि यह सफलता पीथमपुर पुलिस की सतर्कता, कार्यकुशलता और जनता के प्रति प्रतिबद्धता का उत्कृष्ट उदाहरण है।

RELATED ARTICLES

Most Popular