Homeधर्मविद्वत परिषद की बैठक हुई सम्पन्न

विद्वत परिषद की बैठक हुई सम्पन्न

कार्तिक पूर्णिमा तक के उत्सव एवं तिथियां हुई निर्धारित

महू। विद्वत परिषद की एक महत्वपूर्ण बैठक स्थानीय काशी विश्वनाथ महादेव मंदिर पर सर्व ब्राह्मण समाज के अध्यक्ष पं. दिनेश शर्मा (मेण वाले) एवं महू विद्वत परिषद के अध्यक्ष पं.कपिल शर्मा (काशी महाराज) की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। उक्त बैठक में रक्षा बंधन से लेकर कार्तिक पूर्णिमा तक के उत्सव की एक तिथि एक उत्सव सर्व सम्मति से निर्धारित किये गए एवं उक्त तिथियों का निर्धारण समस्त पंचागों और शास्त्र सम्मत, वेदोक्त किया गया। जिसमें सभी विद्वान आर्चायों ने एक तिथि निर्धारित की तथा भविष्य में किसी भी प्रकार का असमंजस न हो उसके लिए सभी मंदिरों पर उक्त तिथियों को प्रदर्शित किए जाने का निर्णय लिया गया।

उक्त बैठक में महू विद्वत परिषद के मार्गदर्शक, संयोजक पं. राजेश शास्त्री, सचिव पं. राजेश शर्मा, पं. अंकित शर्मा, समाजसेवी एवं ब्रह्म समाज के वरिष्ठ पं. शैलेन्द्र शुक्ला एवं समस्त परिषद के पदाधिकारीगण एवं विद्वान उपस्थित रहें। इस अवसर पर राम चरित्र मानस को जन जन तक मूल भावना के उद्देश्य से पहुँचाने के लिए पं. अंकित शर्मा का माला शाल श्रीफल से सम्मान किया गया। सर्व ब्राह्मण समाज के अध्यक्ष पं. दिनेश शर्मा, महू विद्वत  परिषद अध्यक्ष पं. कपिल शर्मा एवं वरिष्ठ समाज सेवी पं. शैलेंद्र शुक्ला ने सभी की सहमति से पं. नितेश महेंद्र कुमार शर्मा को सोशल मीडिया प्रमुख मनोनीत किया है नितेश शर्मा का कार्यकाल 2 वर्ष का होगा एवं समस्त सोशल मीडिया के प्लेटफार्म पर वें परिषद की बात व धार्मिक तिथियों का प्रचार प्रसार करेंगे।

RELATED ARTICLES

Most Popular