महू। विजयादशमी के पावन पर्व पर महू कोतवाली थाने में पारंपरिक रूप से शस्त्र पूजन का आयोजन किया गया। इस अवसर पर एडिशनल एसपी रूपेश द्विवेदी एवं थाना प्रभारी राहुल शर्मा ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ विधिवत रूप से शस्त्रों की पूजा की।
पुलिस विभाग की परंपरा के अनुसार, शस्त्र पूजन शक्ति और धर्म की रक्षा का प्रतीक माना जाता है। पूजन कार्यक्रम के दौरान कोतवाली थाना का समस्त पुलिस स्टाफ उपस्थित रहा और पूरे विधि-विधान के साथ कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।

पूजन के पश्चात एडिशनल एसपी रूपेश द्विवेदी एवं थाना प्रभारी राहुल शर्मा ने समस्त स्टाफ को दशहरा पर्व की शुभकामनाएं दीं और उन्हें कर्तव्यनिष्ठा एवं जनसेवा के लिए प्रेरित किया। पुलिस विभाग द्वारा आयोजित यह कार्यक्रम न सिर्फ धार्मिक आस्था का प्रतीक रहा, बल्कि पुलिस कर्मियों के मनोबल और सेवा भाव को भी सुदृढ़ करने वाला रहा।