देपालपुर। श्रावण शिवरात्रि के पावन अवसर पर बुधवार को देपालपुर सहित आसपास के क्षेत्रों में शिव भक्ति का अद्भुत दृश्य देखने को मिला। अंतरराष्ट्रीय कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा ‘सीहोर वाले’ के सानिध्य में आयोजित ऑनलाइन पार्थिव शिवलिंग अभिषेक में लाखों श्रद्धालुओं ने भाग लिया। शाम 7 बजे जैसे ही आस्था चैनल पर अभिषेक कार्यक्रम प्रारंभ हुआ, वैसे ही क्षेत्रभर के शिव भक्त घरों में पार्थिव शिवलिंग बनाकर अभिषेक में जुट गए। शिव भक्ति में डूबे श्रद्धालुओं ने अपने-अपने घरों, मंदिरों और सामूहिक स्थलों पर पार्थिव शिवलिंग तैयार कर दूध, जल, बेलपत्र, पुष्प आदि से भगवान शिव का अभिषेक किया। कहीं यह अनुष्ठान सामूहिक रूप से किया गया, तो कहीं घर की महिलाओं और बच्चों ने परिवारजनों के साथ मिलकर भक्तिभाव से अभिषेक किया। श्रद्धा और भक्ति का आलम यह था कि पूरे क्षेत्र में ‘श्री शिवाय नमस्तुभ्यां ’ की गूंज सुनाई दे रही थी।

छोटे-छोटे गांवों से लेकर नगर तक हर घर में शिव की आराधना की झलक दिखी। भक्तों ने यह आयोजन श्रद्धा, संकल्प और संयम के साथ पूर्ण किया। ऑनलाइन अभिषेक ने तकनीक के माध्यम से भक्ति को नई ऊंचाई दी और हजारों श्रद्धालुओं को एक सूत्र में जोड़ दिया। श्रावण शिवरात्रि पर हुए इस अनूठे आयोजन को लेकर श्रद्धालुओं में उत्साह देखते ही बन रहा था। लोगों ने पंडित प्रदीप मिश्रा द्वारा दिए गए निर्देशों का पालन करते हुए विधिविधान से पूजन और अभिषेक संपन्न किया। इस अवसर पर कई स्थानीय धार्मिक संस्थाओं ने भी शिव उपासना के आयोजन किए और शिवलिंग निर्माण की विधि का प्रशिक्षण देकर भक्तों को जोड़ा। कुल मिलाकर श्रावण मास की इस पुण्य तिथि पर देपालपुर सहित समूचे क्षेत्र में शिवभक्ति की अविरल धारा बहती रही।