जनप्रतिनिधियों व संगठन पदाधिकारियों ने दी बधाई
देपालपुर। मध्यप्रदेश पंचायत सचिव संगठन के प्रदेश अध्यक्ष श्री नरेन्द्रसिंह राजपूत द्वारा देपालपुर ब्लॉक के सचिवों की सर्वसम्मति से श्री मोहनसिंह मकवाना को देपालपुर सचिव संघ का ब्लॉक अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। श्री मकवाना की नियुक्ति को लेकर क्षेत्र में हर्ष का वातावरण देखने को मिला। इस अवसर पर क्षेत्रीय विधायक श्री मनोज पटेल, जनपद पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि श्री गुमानसिंह पंवार, जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री भारत पटेल, जनपद उपाध्यक्ष श्री मोहनलाल ननवाना ने उन्हें हार्दिक शुभकामनाएं प्रेषित कीं। सचिव संघ के प्रदेश महामंत्री श्री रमेश वर्मा, जिलाध्यक्ष श्री गौरव जोशी, श्री भूपेन्द्रसिंह मकवाना, श्री निलेश पटेल, श्री बिल्लु नागर, श्री योगेश कड़लुवा, श्री राधेश्याम राठौर, श्री दीपक दुबे सहित अनेक सचिव साथियों ने श्री मकवाना को बधाई देते हुए संगठन के प्रति पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया। नवनियुक्त ब्लॉक अध्यक्ष श्री मोहनसिंह मकवाना ने सभी पदाधिकारियों एवं सहयोगियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वे संगठन की एकता, सचिवों की गरिमा और हितों की रक्षा के लिए सदैव सक्रिय रहेंगे।