Homeदेपालपुरबरसते पानी में एसपी यांगचेन डोलकर भूटिया का औचक निरीक्षण, देपालपुर थाने...

बरसते पानी में एसपी यांगचेन डोलकर भूटिया का औचक निरीक्षण, देपालपुर थाने में मचा हड़कंप

देपालपुर। मंगलवार रात्रि लगभग 8 बजे जब नगर बरसात में भीग रहा था, तभी इंदौर ग्रामीण की नवागत पुलिस अधीक्षक यांगचेन डोलकर भूटिया ने देपालपुर थाने का औचक निरीक्षण कर सभी को चौंका दिया। एसपी के अचानक पहुंचने से थाना परिसर में हड़कंप मच गया और मौजूद पुलिसकर्मी हड़बड़ी में सलामी देने लगे। निरीक्षण के दौरान एसपी भूटिया ने थाना रिकॉर्ड, लंबित प्रकरणों की स्थिति, शिकायतों के निराकरण रजिस्टर तथा अन्य व्यवस्थाओं का सूक्ष्मता से अवलोकन किया। उन्होंने टीआई कार्यालय को सुव्यवस्थित और अनुशासित पाकर संतोष व्यक्त किया। वहीं थाना परिसर के गार्डन की सफाई और रखरखाव को लेकर भी प्रसन्नता जताई। हालांकि निरीक्षण के समय कई पुलिसकर्मी ड्यूटी से नदारद पाए गए, जिस पर एसपी ने नाराजगी भी जताई और अनुशासन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। बरसते पानी में रात के समय किए गए इस औचक निरीक्षण ने पुलिस महकमे में चेतावनी का संदेश दिया है कि नई एसपी कार्यप्रणाली में लापरवाही कतई बर्दाश्त नहीं होगी।

RELATED ARTICLES

Most Popular