देपालपुर। समीपस्थ ग्राम बड़ौलीहौज में सोमवार को बाबा रामदेव जी के भाद्रपद शुक्ल पक्ष दूज (बीज) पर धार्मिक उल्लास का माहौल रहा। इस अवसर पर ग्राम में बाबा रामदेव जी के जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में दो दिवसीय तेजाजी महाराज की कथा का आयोजन किया जा रहा है। कथा के शुभारंभ पर सुबह से ही श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। पूजा-अर्चना के बाद धर्मसभा में ग्रामीणों ने मिलकर रामदेवजी व तेजाजी महाराज के भजनों का संगीतमय रसपान किया। आयोजन समिति ने बताया कि कथा के प्रथम दिन धर्मगुरुओं द्वारा तेजाजी महाराज के जीवन-चरित्र एवं लोककल्याणकारी विचारों पर प्रकाश डाला गया। ग्रामवासियों के सहयोग से यह आयोजन भव्य रूप ले रहा है। कथा का समापन मंगलवार को भजन संध्या एवं प्रसादी वितरण के साथ होगा। ग्रामीणों ने इस आयोजन को क्षेत्र की आस्था और भाईचारे का प्रतीक बताया।