देपालपुर। सोमवार शाम लगभग चार बजे तकीपुरा निवासी धर्मेंद्र पिता बद्री (उम्र 23 वर्ष) की दीवार गिरने से दर्दनाक मौत हो गई। हादसे के बाद पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए स्थानीय मर्चुरी रूम भेजा। मंगलवार दोपहर तक पोस्टमार्टम शुरू न होने पर परिजनों का सब्र टूट गया।

परिजनों ने आरोप लगाया कि डॉक्टरों की लेटलतीफी और अस्पताल प्रबंधन की लापरवाही के चलते शव का परीक्षण समय पर नहीं हो पाया। आक्रोशित परिजनों ने खजराया रोड पर शव रखकर विरोध प्रदर्शन किया और प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। प्रदर्शनकारियों ने “पुलिस प्रशासन मुर्दाबाद” और “डॉक्टरों की बेईमानी नहीं चलेगी” जैसे नारे लगाए। सूचना मिलते ही देपालपुर थाना प्रभारी रणजीत बघेल पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने समझाइश देते हुए तत्काल डॉक्टर और अस्पताल स्टाफ को बुलवाया। इसके बाद पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरी की गई और शव परिजनों को सौंपा गया। देपालपुर एसडीएम राकेश मोहन त्रिपाठी ने कहा कि मामला अब पूरी तरह सुलझा लिया गया है। हालांकि उन्होंने नाराज़गी जताते हुए बताया कि इस पूरे घटनाक्रम की जानकारी पुलिस विभाग ने उन्हें समय पर नहीं दी।