देपालपुर (संदीप सैन)। देपालपुर विधानसभा कांग्रेस परिवार संगठनात्मक मजबूती और कार्यकर्ताओं की एकजुटता का ऐतिहासिक संदेश देने जा रहा है। इसी क्रम में शुक्रवार, 29 अगस्त को एक संगठनात्मक बैठक का आयोजन किया गया है। बैठक में देपालपुर विधानसभा के बेटमा, गौतमपुरा, हातोद और देपालपुर ब्लॉक के कार्यकर्ताओं को आमंत्रित किया गया है। साथ ही युवा कांग्रेस, एनएसयूआई, सेवा दल, महिला कांग्रेस, अल्पसंख्यक कांग्रेस और किसान कांग्रेस के प्रतिनिधि भी विशेष रूप से मौजूद रहेंगे।
जिले के दिग्गज नेता देंगे मार्गदर्शन
कार्यक्रम का नेतृत्व इंदौर जिला कांग्रेस अध्यक्ष विपिन वानखेड़े करेंगे। इस मौके पर कांग्रेस परिवार के कई वरिष्ठ नेता कार्यकर्ताओं का मार्गदर्शन करेंगे, जिनमें अवनीश भार्गव (इंदौर जिला कांग्रेस प्रभारी), सदाशिव यादव (पूर्व जिला कांग्रेस अध्यक्ष), मोतीसिंह पटेल (पूर्व अध्यक्ष, इंदौर सहकारी दुग्ध संघ), रीता डांगरे (महिला कांग्रेस जिला अध्यक्ष), दौलत पटेल (युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष), रजत पटेल (एनएसयूआई जिला अध्यक्ष) मुख्य रूप से शामिल रहेंगे।
यह बैठक मालवा मैरिज गार्डन, पुराने पेट्रोल पंप के सामने, बेटमा रोड, देपालपुर में प्रातः 11 बजे से शुरू होगी। कार्यक्रम के पश्चात कार्यकर्ताओं और नेताओं के साथ सामूहिक भोजन भी रखा गया है। बैठक की तैयारी की जिम्मेदारी ब्लॉक कांग्रेस देपालपुर अध्यक्ष राजेश बढ़वाया, ब्लॉक कांग्रेस गौतमपुरा अध्यक्ष मोहन चौधरी और ब्लॉक कांग्रेस हातोद अध्यक्ष सुनेरसिंह सोलंकी ने संभाली है। उन्होंने समस्त कांग्रेस परिवार से इस महत्वपूर्ण आयोजन में शामिल होकर संगठन की ताकत बढ़ाने की अपील की है।
राजनीति को नई दिशा देगा आयोजन
देपालपुर की यह बैठक केवल संगठनात्मक चर्चा तक सीमित नहीं होगी बल्कि यह कांग्रेस परिवार की ऊर्जा, जोश और प्रतिबद्धता का ऐसा मंच बनेगी, जहां कार्यकर्ताओं का उत्साह पूरे क्षेत्र की राजनीति में गूंजेगा। राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि यह आयोजन आने वाले दिनों में कांग्रेस संगठन को और अधिक सशक्त और निर्णायक बनाने का मजबूत आधार तैयार करेगा।