देपालपुर। थाना देपालपुर पुलिस ने अपराध एवं अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगाने के अपने अभियान में एक और सफलता अर्जित की है। गुरुवार देर रात थाना प्रभारी निरीक्षक रणजीत सिंह बघेल के नेतृत्व में पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर घेराबंदी कर एक युवक को अवैध शराब के साथ गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 7 पेटी देशी प्लेन शराब (63 बल्क लीटर) जब्त की, जिसकी बाजार कीमत 26,250 रुपये आंकी गई है। थाना प्रभारी रणजीत सिंह बघेल ने बताया कि मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई थी कि एक युवक देपालपुर-इंदौर रोड पर पोल्ट्री फार्म के सामने शराब लेकर जा रहा है। सूचना मिलते ही उपनिरीक्षक रविन्द्र सगर, सहायक उपनिरीक्षक कृष्ण कुमार राय, प्रधान आरक्षक सचिन हिंगणकर तथा सैनिक ओमप्रकाश की टीम मौके पर रवाना की गई। पुलिस ने बताए गए हुलिये के युवक को देखा तो वह भागने लगा, लेकिन घेराबंदी कर उसे पकड़ लिया गया। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम विजय पिता लाखनसिंह पंवार उम्र 24 वर्ष निवासी ग्राम फरकोदा थाना गौतमपुरा, जिला इंदौर बताया। तलाशी लेने पर आरोपी के कब्जे से 7 पेटी देशी शराब बरामद की गई। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ थाना देपालपुर पर अपराध क्रमांक 268/2025 धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उसे माननीय न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जेल वारंट बनाकर जेल भेजा गया। थाना प्रभारी रणजीत सिंह बघेल ने बताया कि यह कार्रवाई पुलिस टीम की सतर्कता और समन्वय का परिणाम है। उन्होंने कहा कि पुलिस का उद्देश्य क्षेत्र में अपराध और अवैध गतिविधियों पर पूरी तरह अंकुश लगाना है। स्थानीय नागरिकों ने भी पुलिस की इस कार्रवाई पर संतोष व्यक्त करते हुए थाना प्रभारी बघेल और उनकी टीम की सराहना की। इस पूरी कार्रवाई में निरीक्षक रणजीत सिंह बघेल के कुशल नेतृत्व के साथ-साथ उपनिरीक्षक रविन्द्र सगर, सउनि कृष्ण कुमार राय, प्रआर सचिन हिंगणकर तथा सैनिक ओमप्रकाश का विशेष योगदान रहा।
