Homeदेपालपुरतहसीलदार ने किया अस्पतालों का औचक निरीक्षण, बाहर की सफाई पर जताई...

तहसीलदार ने किया अस्पतालों का औचक निरीक्षण, बाहर की सफाई पर जताई नाराजगी

देपालपुर। शुक्रवार को तहसीलदार धर्मेंद्र चौकसे ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र देपालपुर का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान अस्पताल के अंदरूनी हिस्से की साफ-सफाई संतोषजनक पाई गई। दवा वितरण व्यवस्था की भी बारीकी से जांच की गई, जहां डॉक्टरों द्वारा लिखी गई पर्चियों के अनुसार ही मरीजों को दवाइयां दी जा रही थीं। तहसीलदार ने अस्पताल में भर्ती मरीजों से उपचार संबंधी जानकारी ली और अस्पताल प्रबंधन के कार्यों का भी मूल्यांकन किया। उन्होंने कहा कि अस्पताल के भीतर की व्यवस्था तो ठीक है, लेकिन अस्पताल परिसर के बाहर सफाई व्यवस्था में काफी लापरवाही नजर आई, जिस पर उन्होंने असंतोष जताया और संबंधितों को सुधार के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान डॉ. चंद्रकला पंचोली, डॉ. सुमित चौहान, डॉ. सतीश पंवार, डॉ. कविता और डॉ. अरसलान ड्यूटी पर उपस्थित मिले। तहसीलदार ने दवा भंडार में जाकर स्टॉक की भी जांच की और जरूरी दिशा-निर्देश दिए।

इसके बाद तहसीलदार चौकसे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अटाहेड़ा पहुंचे, जहां उन्होंने दवाइयों की उपलब्धता और रिकॉर्ड का निरीक्षण किया। इस दौरान यह पाया गया कि केंद्र प्रभारी डॉ. सरिता पांडे दोपहर दो बजे तक ओपीडी देखकर रवाना हो गई थीं, जबकि तहसीलदार करीब तीन बजे पहुंचे। पूरे निरीक्षण के दौरान ड्रग इंस्पेक्टर योगेश गुप्ता कहीं नजर नहीं आए, जिसकी जानकारी भी तहसीलदार ने संबंधित अधिकारियों तक पहुंचाने की बात कही। अस्पताल प्रबंधन को तहसीलदार ने स्पष्ट निर्देश दिए कि मरीजों को किसी भी प्रकार की असुविधा नहीं होनी चाहिए और बाहरी परिसर की सफाई व्यवस्था में तत्काल सुधार किया जाए।

RELATED ARTICLES

Most Popular