महू। महू जनपद की ग्राम पंचायत भाटखेड़ी में आज सरपंच पद को लेकर मतदान हो रहा है। क्षेत्र के 10 मतदान केन्द्रो पर 8 हजार 3 सो 28 मतदाता अपने मत का प्रयोग कर पंचायत के नए सरपंच को चुनेंगे। यहां सरपंच महमूद सेठ के निधन के बाद सरपंच पद के लिए रिक्त हुई सीट पर उपचुनाव के तहत मतदान जारी है।
मंगलवार अलसुबह सरपंच स्व. महमूद सेठ के पुत्र एवं भाजपा प्रत्याशी अजहर महमूद सेठ ने क्षेत्र के मतदाताओं से अपील करते हुए कहा कि ग्राम वासियों से अपील की है कि वे लोकतंत्र को मजबूत बनाने के लिए सत प्रतिशत मतदान करें।

उन्होंने कहा कि प्रत्येक मतदाता की भागीदारी लोकतंत्र की मजबूती का प्रतीक है और यह पंचायत स्तर पर विकास की दिशा तय करता है। आगे उन्होने कहा कि मेरे दादा व पिता जनसंघ के जमाने से भाजपा का झंड़ा उठा रहे थे।

पिता का अचनाक निधन होना परिवार ही नहीं, बल्कि भाटखेड़ी के ग्रामीणों के लिए भी एक बड़ी छति रहा है। इस बात का अहसास भी मुझे अपने जनसम्पर्क में मिले स्नेह व दुलार से हुआ। मैं क्षेत्र के सर्वांगीण विकास के लिए संकल्पित हूं। क्षेत्र को एक आदर्श ग्राम के रूप में स्थापित करना मेरा लक्ष्य रहेगा। राजनीति करना मेरा उद्देश्य नहीं। मैं बस इतना चाहता हूं कि ग्राम का चौतरफा विकास हो सके। हर एक सुविधा हमारे गावं में मुहैया हो। मुझे विश्वास है कि ग्राम के जागरूक मतदाता अपने अमुल्य मत के उपयोग को समझते हुए आशिर्वाद रूपी अपना मत मुझे देंगे। निश्चित ही यह जीत मेरी जीत नहीं ..वरन पूरे गांव की जीत होगी।