इंदौर जिले में कलेक्टर आशीष सिंह और सहायक आयुक्त आबकारी अभिषेक तिवारी के निर्देशन में अवैध मदिरा के विरूद्ध प्रभावी कार्रवाई की जा रही है। आबकारी कंट्रोलर देवेश चतुर्वेदी और डिप्टी कंट्रोलर मनोज अग्रवाल के नेतृत्व में आबकारी विभाग इंदौर द्वारा अवैध मदिरा के विरुद्ध लगातार सख़्त ऑपरेशन चलाया जा रहा है। ताज़ा कार्रवाई में विभाग की तीन टीमों ने अलग-अलग वृत सांवेर , बालदा कॉलोनी (फूटी कोटी) और भोईमोहल्ला क्षेत्र में छापे मारकर कुल 326 पाव देसी मदिरा (58.26 बल्क लीटर), 1 पेटी विदेशी मदिरा और 2 पेटी देशी/विदेशी मदिरा जब्त की है। साथ ही दो दोपहिया वाहन (एक एक्टिवा, एक हीरो प्लेजर) भी ज़ब्त किए गए।
पकड़े गए आरोपी/अभियुक्तों में से एक महिला को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा गया है, जबकि अन्य के विरुद्ध आबकारी अधिनियम की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज हुआ है। पूरी बरामदगियों का करीब बाजार मूल्य 1 लाख 71 हजार 124 रुपए आँका गया है।
यह कार्रवाई आबकारी उप निरीक्षक त्रिअम्बिका शर्मा, मीरा सिंह, शालिनी सिंह एवं उनकी टीम की सतर्कता एवं समर्पण का परिणाम है। विभाग ने स्पष्ट किया है कि अवैध मदिरा पर इस तरह के अभियान लगातार जारी रहेंगे।