महू। अभिभाषक संघ महू की वर्षों पुरानी परंपरा को कायम रखते हुए इस वर्ष भी दीपावली मिलन एवं अन्नकूट महोत्सव का आयोजन स्थानीय न्यायालय परिसर महू में किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में महू न्यायालय की प्रभारी अधिकारी डॉ. प्रीति श्रीवास्तव, प्रथम अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश महोदय, विशेष आमंत्रित अतिथि राज्यसभा सांसद डॉ. कविता पाटीदार, तथा महू विधानसभा क्षेत्र की विधायक एवं पूर्व मंत्री उषा ठाकुर उपस्थित रहीं। इसके साथ ही एसडीओपी महू-सिमरोल ललित सिकरवार सहित अनेक गणमान्य अतिथियों की गरिमामयी उपस्थिति रही। महोत्सव में न्यायालय के सभी न्यायाधीशगण, वरिष्ठ एवं युवा अधिवक्ता, तथा महिला अधिवक्तागण ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

कार्यक्रम का संचालन संघ के सचिव अभिषेक जायसवाल द्वारा किया गया। आयोजन की सफलता में कोषाध्यक्ष रजनीश राज कश्यप, सह सचिव मोहन चौधरी, महिला कार्यकारी सदस्य कांता श्रीवास्तव, युवा सदस्य योगेंद्र सिंह बघेल, एवं ग्रंथपाल वरिष्ठ अभिभाषक राजेंद्र प्रसाद चौधरी सहित समस्त पदाधिकारियों का विशेष योगदान रहा।संघ की ओर से सभी अतिथियों एवं उपस्थित सदस्यों का आभार अध्यक्ष भरत सिंह ठाकुर द्वारा व्यक्त किया गया।
