Home Blog Page 3

इंदौर प्रेस क्लब चुनाव : 14 सितंबर को सुबह 9 से दोपहर 3 बजे तक मतदान, अध्यक्ष पद पर त्रिकोणीय जंग, प्रचार अभियान तेज, स्वतंत्र उम्मीदवार भी मैदान में

0

इंदौर। शहर के पत्रकारों का सबसे बड़ा लोकतांत्रिक महायुद्ध अब कुछ ही दिनों की दूरी पर है। 14 सितंबर को सुबह 9 बजे से दोपहर 3 बजे तक प्रेस क्लब चुनाव का मतदान होगा। इस बार चुनावी सरगर्मी अपने चरम पर है और पत्रकार समाज में उत्साह का माहौल है।

चुनावी अखाड़े में तीन पैनल आमने-सामने हैं, जिससे मुकाबला त्रिकोणीय हो गया है। हर पैनल अपने समर्थकों के साथ वोटरों को साधने में जुटा हुआ है। व्यक्तिगत मुलाकातें, गुपचुप मीटिंगें और खेमेबाज़ी का दौर पूरे जोरों पर है। इसके अलावा, स्वतंत्र उम्मीदवार भी अध्यक्ष पद समेत अन्य महत्वपूर्ण पदों के लिए मैदान में हैं, जिससे चुनाव और भी पेचीदा और रोमांचक बन गया है। अब केवल पैनल ही नहीं, बल्कि स्वतंत्र दावेदारों की सक्रियता ने मतदाता चुनावी समीकरणों पर नई बहस छेड़ दी है।

जानकारी के मुताबिक, चुनावी प्रचार का दौर पूरी तरह रंग पकड़ चुका है। कहीं पत्रकारों की समस्याओं का हल और पारदर्शिता का वादा किया जा रहा है, तो कहीं व्यक्तिगत रिश्तों और पुराने नेटवर्क के सहारे समर्थन जुटाने की कवायद जारी है। सिर्फ अध्यक्ष पद ही नहीं, बल्कि सचिव, उपाध्यक्ष और कोषाध्यक्ष जैसे महत्वपूर्ण पदों पर भी मुकाबला बेहद रोचक होगा। इस बार युवा और वरिष्ठ पत्रकार दोनों ही खुले मैदान में उतरे हैं। कई जगह वरिष्ठों का अनुभव और युवाओं का जोश आमने-सामने है, जिससे मुकाबला और पेचीदा हो गया है।

प्रेस क्लब का चुनाव इस बार केवल पदाधिकारियों के चयन तक सीमित नहीं है। पत्रकार समाज का मानना है कि नई कार्यकारिणी क्लब की दिशा और दशा तय करेगी। क्लब की गतिविधियों का विस्तार, पत्रकार हितों की रक्षा, पेशेवर चुनौतियों से निपटना और पारदर्शिता जैसे मुद्दे इस बार केंद्र में हैं।

फिलहाल चुनावी माहौल पूरी तरह गर्मा चुका है। समर्थकों की गोटियां बिछाई जा रही हैं और वोटरों की पसंद-नापसंद को भांपने की जद्दोजहद जारी है। अब सबकी निगाहें 14 सितंबर पर टिकी हैं, जब सुबह 9 बजे से दोपहर 3 बजे तक मतदान होगा और पत्रकार तय करेंगे कि प्रेस क्लब की कमान किसके हाथों में जाएगी।

हथियार तस्कर कांग्रेस नेता फारुख खान गिरफ्तार, सागौर क्षेत्र में आंतक का दूसरा नाम है फारूख खान, 30 से अधिक दर्ज है अपराध

इंदौर-सागौर। कनाडिया पुलिस ने शनिवार रात फिल्मी अंदाज में घेराबंदी कर एक स्कॉर्पियो से घूम रहे दो शातिर अपराधियों को दबोचा है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से दो अवैध देशी पिस्टल और चार जिंदा कारतूस बरामद किए हैं। पकड़े गए बदमाशों में एक सागर क्षेत्र का कांग्रेसी नेता फारुख खान है, जिस पर लंबे समय से कई गंभीर अपराध दर्ज हैं और जो अवैध गतिविधियों को सागर और आसपास के इलाकों में भी संचालित करता रहा है।

पुलिस के मुताबिक वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर इलाके में सक्रिय अपराधियों पर लगातार निगरानी रखी जा रही थी। इसी बीच मुखबिर से खबर मिली कि कनाडिया बायपास पर सफेद रंग की स्कॉर्पियो में दो संदिग्ध हथियार तस्कर घूम रहे हैं। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी सहर्ष यादव के नेतृत्व में टीम ने बायपास पर घेराबंदी कर स्कॉर्पियो को रोका और दोनों संदिग्धों को पकड़ लिया। तलाशी लेने पर उनके पास से हथियार और कारतूस मिले। गिरफ्तार आरोपियों में फारुख खान (61), निवासी ग्राम सागौर, तहसील पीथमपुर, जिला धार और गुड्डू लाल गुर्जर (35), निवासी ग्राम चंदियाखेड़ी, झालरापाटन, जिला झालावाड़ (राजस्थान) है।

आरोपी फारुख खान कुख्यात अपराधी है, जिस पर गुंडागर्दी, दंगा, हफ्तावसूली और आगजनी जैसे अपराधों के 30 से अधिक केस दर्ज हैं। बताया जा रहा है कि फारुख न सिर्फ धार और पीथमपुर क्षेत्र में सक्रिय था, बल्कि सागर इलाके में भी कांग्रेस नेता की आड़ लेकर अवैध कारोबार और आपराधिक गतिविधियों को लंबे समय से संचालित कर रहा था। वहीं उसका साथी गुड्डू लाल गुर्जर राजस्थान का आदतन अपराधी है, जो स्थाई वारंट में फरार चल रहा था और उस पर 5000 रुपये का ईनाम उद्घोषित है।

दोनों के खिलाफ थाना कनाडिया में आर्म्स एक्ट की धाराओं में प्रकरण दर्ज कर आगे की विवेचना शुरू कर दी गई है। पुलिस अब यह भी खंगाल रही है कि आरोपी हथियार किस चैनल से लाते थे और किन अपराधों के लिए उनका इस्तेमाल किया जाना था।

जिला बदर आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़ा, निष्कासन अवधि में घर पर घूम रहा था आरोपी, महू पुलिस ने दबोचा

महू। पुलिस अधीक्षक इंदौर ग्रामीण श्रीमती यांगचेन डोलकर भूटिया, एएसपी रुपेश कुमार द्विवेदी व एसडीओपी ललित सिंह सिकरवार के सख्त निर्देशों के तहत अपराधियों पर कार्रवाई लगातार जारी है। इसी क्रम में पुलिस थाना महू की टीम ने जिला बदर आरोपी आलोक पिता राजेश धीमान (उम्र 22, निवासी तांगा खाना, महू) को गिरफ्तार किया। जिला दंडाधिकारी ने आरोपी को 6 माह तक इंदौर व आसपास के जिलों से निष्कासित किया था। लेकिन आरोपी आदेश की अवहेलना करते हुए महू में अपने घर के बाहर घूमता मिला। पुलिस ने उसे मौके से पकड़कर मध्यप्रदेश 14 रासुका के तहत मामला दर्ज किया। इस कार्रवाई में उप निरीक्षक दीपक राठौड़, प्रधान आरक्षक धर्मेंद्र ओझा, प्रधान आरक्षक अशोक चंद्रवंशी, आरक्षक नाहर सोलंकी व आरक्षक अंकित जाट का सराहनीय योगदान रहा।

E-PAPER

0

साल 2025 का दूसरा और आखिरी चंद्र ग्रहण 7 सितंबर को

महू। साल 2025 का दूसरा और अंतिम चंद्र ग्रहण आगामी 7 सितंबर, रविवार को लगने जा रहा है। इस दिन पितृ पक्ष का संयोग भी रहेगा।
श्री सिद्ध बाब श्यामगिरी सवाई मठ, दिल्ली दरबार से इंदौर मंडल श्री महंत आनंद गिरी जी महाराज (महू) बताते हैं कि उज्जैनी पंचांग खगोलीय और ज्योतिषीय दृष्टि से सबसे सटीक है। वैज्ञानिक दृष्टिकोण जब सूर्य, पृथ्वी और चंद्रमा एक सीध में आ जाते हैं और सूर्य का प्रकाश पृथ्वी की छाया की वजह से चंद्रमा पर नहीं पड़ता, तब यह घटना घटती है जिसे चंद्र ग्रहण कहते हैं। उज्जैनी पंचांग के अनुसार यह चंद्र ग्रहण कुंभ राशि और भाद्रपद नक्षत्र में लगेगा। यह ग्रहण राहु-केतु के प्रभाव को दर्शाता है। आनंद गिरी महाराज के अनुसार, यह ग्रहण रात में लाल चंद्रमा (ब्लड मून) के रूप में दिखाई देगा।

कब-कब दिखेगा ग्रहण?
साल का दूसरा और आखिरी चंद्र ग्रहण भारत में भी दिखाई देगा, भारत के अलावा चंद्र ग्रहण को एशिया, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, अमेरिका, फिजी और अंटार्कटिका के कुछ हिस्सों में देखा जा सकेगा। महाराज जी बताते है, चंद्र ग्रहण के शुरू होने से करीब 9 घंटे पहले सूतक काल प्रारंभ हो जाता है, चूंकि यह ग्रहण भारत में दिखाई देगा, इसलिए सूतक काल का प्रभाव भी यहां लागू होगा।

सूतक शुरू : 7 सितंबर 2025 दोपहर 12ः57 बजे

सूतक समाप्त : ग्रहण समाप्ति के साथ, यानी 8 सितंबर 2025 सुबह 1ः27 बजे

ग्रहण प्रारंभ : 7 सितंबर, रात 9ः57 बजे
पूर्ण ग्रहण प्रारंभ (ब्लड मून) : 11ः01 बजे रात
ग्रहण का मध्य (सबसे गहरा लाल) : 11ः42 बजे रात
पूर्ण ग्रहण समाप्त : 12ः23 बजे रात
ग्रहण समाप्त : 8 सितंबर, सुबह 1ः27 बजे
कुल अवधि : 3 घंटे 28 मिनट
पूर्ण लालिमा अवधि : 82 मिनट

सूतक और ग्रहण के नियम

ग्रहण काल में पूजा पाठ, मांगलिक कार्य नहीं करना, ग्रहण के दौरान भोजन ग्रहण नहीं करना, धारदार औजारों का उपयोग नहीं करना, देवी-देवताओं की मूर्तियों को नहीं छूना, सोना या शारीरिक संबंध नहीं बनाना, गर्भवती महिलाओं को चंद्र ग्रहण के दौरान घर से बाहर निकलने से बचना चाहिए। ग्रहण से पहले खाने-पीने की चीजों में तुलसी का पत्ता, कुशा डाल देना चाहिए ताकि नकारात्मकता का असर न हो।

चंद्र ग्रहण से पहले से बने हुए भोजन को फेंक दें और ग्रहण के बाद मात्र स्वच्छ और ताजा बने हुए भोजन का ही सेवन करें। गेहूं, चावल अन्य अनाज और अचार इत्यादि जिन्हें फेंका नहीं जा सकता, इन खाद्य पदार्थों में ग्रहण से पहले ही कुश घास और तुलसी दल डालकर ग्रहण के दुष्प्रभाव से संरक्षित किया जाना चाहिए।

ग्रहण समाप्त होने के बाद स्नान आदि करके संभव है तो घर और मंदिर को पानी में गंगाजल डालकर धोएं और ब्राह्मणों को दान-दक्षिणा दें। ग्रहण के बाद दान करना अत्यंत शुभ फलदायक माना जाता है। ग्रहण काल में महामृत्युंजय मंत्र का जाप, ॐ चंद्राय नमः का जाप, गुरु मंत्र का जाप, ॐ नमो भगवते वासुदेवाय नमः का जाप करना कई गुना फलदायी होता है।

भारत एवं अन्य देशों पर चंद्र ग्रहण प्रभाव
राजनीतिक अस्थिरता, विपक्षी सक्रियता, आंतरिक साजिशें और सांप्रदायिक तनाव बढ़ सकते हैं। वर्तमान सरकार पर दबाव, न्यायिक हस्तक्षेप और नेतृत्व संकट संभव। सीमा विवाद, पाकिस्तान, बांग्लादेश, चीन के साथ, आतंकवादी गतिविधियां, अवैध प्रवासन और युद्ध जैसी स्थिति उत्पन्न हो सकती है। अर्थव्यवस्था में उतार-चढ़ाव, बैंकिंग क्षेत्र में अस्थिरता और कानून-व्यवस्था में गिरावट। प्राकृतिक आपदाएं जैसे बाढ़ या जल संबंधी समस्याएं भी बढ़ सकती हैं। भावनात्मक अशांति, मीडिया में झूठी खबरें, स्वास्थ्य सेवाओं में घोटाले या सुधार बहस। बाढ़, जल प्रदूषण, बांध समस्याएं या तटीय तूफान बढ़ सकते हैं। हवाई यात्रा, आईटी आउटेज और उपग्रह संबंधी मुद्दे। राजनीतिक प्रचार और सरकार विरोधी आंदोलन। जहां ग्रहण दिखाई देता है, वहां राजनीतिक परिवर्तन, प्राकृतिक आपदाएं, भूकंप, बाढ़ या आर्थिक अस्थिरता संभव।

12 राशियों पर प्रभाव
मेष : लाभ
वृषभ : सुख
मिथुन : मान-हानि
कर्क : कष्ट
सिंह : स्त्री पीड़ा
कन्या : सुख
तुला : चिंता
वृश्चिक : व्यथा, चिंता
धनु : धन लाभ
मकर : क्षति
कुंभ : घात
मीन : व्यय हानि

रोटरी क्लब महू कैंट ने बेरछा में 130 छाते और रेनकोट वितरित किए

0

महू। ग्राम बेरछा में रोटरी क्लब महू कैंट ने सभी ग्रामीणों को 130 छाते और रेनकोट वितरित किए। यह सेवा कार्य क्लब के सभी सदस्यों के सहयोग से संपन्न हुआ।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जनपद पंचायत अध्यक्ष सरदार मालवीय, अध्यक्ष डॉ. राजेश कुमार पाटीदार, विशेष अतिथि सचिव अंबर सोनी, डॉ. सुरेश चौहान, राकेश कनोजिया, देवेंद्र बॉथम, अमर दास उदासी और मांगीलाल मालवीय उपस्थित थे। सभी अतिथियों का स्वागत ग्राम पंचायत बेरछा के सरपंच कुलदीप ठाकुर ने किया।

मुख्य अतिथि सरदार मालवीय ने ग्रामीणों का धन्यवाद किया और इस पहल के लिए सराहना व्यक्त की। अध्यक्ष डॉ. राजेश पाटीदार ने रोटरी क्लब के समाज सेवा कार्यों के बारे में बताया और ग्रामीणों को फायरिंग रेंज में जंगल से अनजाने में सामान न उठाने की सावधानी बरतने की सलाह दी। विशेष अतिथि डॉ. सुरेश चौहान ने बच्चों को हाथ धोकर स्वच्छता बनाए रखने की प्रेरणा दी।

कार्यक्रम के अंत में सचिव अंबर सोनी ने सभी का आभार व्यक्त किया और अतिथियों ने मिलकर ग्रामीणों को छाते और रेनकोट वितरित किए।

माउंट लिटरा ज़ी स्कूल में ताइक्वांडो प्रतियोगिता के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम सम्पन्न

महू। माउंट लिटरा ज़ी स्कूल महू में राष्ट्रीय खेल दिवस उत्साह एवं जोश के साथ मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय प्रांगण में ताइक्वांडो प्रतियोगिता एवं विविध सांस्कृतिक प्रस्तुतियों का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जनपद पंचायत अध्यक्ष और वरिष्ठ भाजपा नेता सरदार मालवीय, पूर्व कैंटोनमेंट पार्षद एवं उपाध्यक्ष रचना विजयवर्गीय तथा एनेस्थिस्ट डॉ. सुरेश चौहान थे।

कार्यक्रम की शुरुआत आकर्षक हुला हूप और नृत्य प्रस्तुति से हुई। इसके पश्चात आयोजित ताइक्वांडो प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अपनी खेल प्रतिभा का परिचय दिया। बालिकाओं ने भी उत्कृष्ट प्रदर्शन कर सबका मन जीता। विजेता खिलाड़ियों को मुख्य अतिथियों द्वारा मेडल पहनाकर सम्मानित किया गया। कक्षा सातवीं के छात्र प्रवेश केलोत्रा एवं कक्षा नौवीं की छात्रा ईरा रावत को बेस्ट प्लेयर पुरस्कार से नवाज़ा गया।

अपने उद्बोधन में मुख्य अतिथियों ने हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद को स्मरण करते हुए कहा कि खेल जीवन में अनुशासन, आत्मविश्वास, नेतृत्व क्षमता एवं टीम भावना विकसित करते हैं। विशेष रूप से रचना विजयवर्गीय ने विद्यार्थियों को खेलों के प्रति रुझान बढ़ाने हेतु प्रेरित किया और उन्हें नशे से दूर रहने की शपथ दिलाई। उन्होंने विद्यार्थियों को नशे के दुष्परिणामों से भी अवगत कराया। विद्यालय के चेयरमैन तारिक़ कुरैशी ने विजेताओं को बधाई देते हुए विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन किया। कार्यक्रम का संचालन विद्यालय की छात्राएँ दृष्टि अवर एवं आध्या मित्तल ने किया।

देपालपुर में दीवार गिरने से युवक की मौत, पोस्टमार्टम में देरी से भड़के परिजन

देपालपुर। सोमवार शाम लगभग चार बजे तकीपुरा निवासी धर्मेंद्र पिता बद्री (उम्र 23 वर्ष) की दीवार गिरने से दर्दनाक मौत हो गई। हादसे के बाद पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए स्थानीय मर्चुरी रूम भेजा। मंगलवार दोपहर तक पोस्टमार्टम शुरू न होने पर परिजनों का सब्र टूट गया।

परिजनों ने आरोप लगाया कि डॉक्टरों की लेटलतीफी और अस्पताल प्रबंधन की लापरवाही के चलते शव का परीक्षण समय पर नहीं हो पाया। आक्रोशित परिजनों ने खजराया रोड पर शव रखकर विरोध प्रदर्शन किया और प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। प्रदर्शनकारियों ने “पुलिस प्रशासन मुर्दाबाद” और “डॉक्टरों की बेईमानी नहीं चलेगी” जैसे नारे लगाए। सूचना मिलते ही देपालपुर थाना प्रभारी रणजीत बघेल पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने समझाइश देते हुए तत्काल डॉक्टर और अस्पताल स्टाफ को बुलवाया। इसके बाद पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरी की गई और शव परिजनों को सौंपा गया। देपालपुर एसडीएम राकेश मोहन त्रिपाठी ने कहा कि मामला अब पूरी तरह सुलझा लिया गया है। हालांकि उन्होंने नाराज़गी जताते हुए बताया कि इस पूरे घटनाक्रम की जानकारी पुलिस विभाग ने उन्हें समय पर नहीं दी।

रतलाम में जीतू पटवारी के वाहन पर पथराव, कांच फूटे; नेता सुरक्षित

रतलाम। कांग्रेस नेता और पूर्व मंत्री जीतू पटवारी के वाहन पर शनिवार को रतलाम में पथराव हो गया। घटना में गाड़ी के कांच टूट गए, हालांकि पटवारी सुरक्षित बताए जा रहे हैं।

जानकारी के अनुसार, कुछ दिनों पहले पटवारी ने धाकड़ समाज को लेकर एक विवादित बयान दिया था। उसी बयान को लेकर समाज के लोग विरोध के लिए एकत्रित हुए थे। विरोध प्रदर्शन के दौरान कुछ लोग हाथों में काले झंडे लेकर खड़े थे। इसी बीच अचानक पथराव शुरू हो गया। ड्राइवर ने तुरंत गाड़ी को तेज़ी से वहां से निकाल लिया, जिससे बड़ा हादसा टल गया।

पटवारी ने अपने बयान में कहा था कि—
“धाकड़ हाईवे कांड सुना था, उसके बाद एक और उससे बड़ा कांड मंदसौर BJP नेता ने किया है, उसका वीडियो-फोटो जल्दी मिलेगा।”

धाकड़ समाज ने इस टिप्पणी को अपमानजनक और समाज विरोधी बताते हुए विरोध दर्ज कराया था। उनका कहना है कि इस तरह के बयान से समाज की छवि धूमिल होती है। फिलहाल पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। घटना से इलाके का राजनीतिक माहौल और अधिक तनावपूर्ण हो गया है।

यंग फेडरेशन क्लब द्वारा निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन

महू। यंग फेडरेशन क्लब महू ने अपने दिवंगत सदस्यों मरहूम रफीक भाई (भूरा), मरहूम एडवोकेट रशीद अर्शी, स्व. जुगल किशोर अग्रवाल, मरहूम अमजद समोदिया एवं स्व. रमेश सैनी (काका) की स्मृति में रविवार, 31 अगस्त 2025 को पत्ती बाजार स्थित जमात खाना पर निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि इंदौर जिला कांग्रेस कमेटी के नवनियुक्त अध्यक्ष एवं आगर के पूर्व विधायक विपिन वानखेड़े, विशेष अतिथि जिला कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष सदाशिव यादव एवं जिला प्रभारी अवनीश भार्गव रहे। इसके अतिरिक्त वरिष्ठ पत्रकार एवं पत्रकार संघ अध्यक्ष विजय खंडेलवाल, समाजसेवी जीतू ठाकुर, इंदौर जिला युवक कांग्रेस अध्यक्ष दौलत पटेल, महू शहर कांग्रेस कमेटी कार्यवाहक अध्यक्ष पप्पू खान, वरिष्ठ समाजसेवी जगमोहन सोन, कांग्रेस नेता हरिराम जुलवानिया सहित अनेक गणमान्य उपस्थित रहे।

शिविर में लगभग 180 लोगों ने स्वास्थ्य लाभ लिया। इसमें डेंटल कॉलेज राऊ, सेंट्रल लैब, हरे कृष्णा आई केयर सेंटर की टीम सहित डॉ. ऋतु घोष, डॉ. श्रेया कानूनगो, डॉ. फातेमा सैफी, डॉ. सिमरन चौहान, डॉ. पीयूष गायकवाड़ एवं समाजसेवी डॉ. जे.पी. धर्मा ने अपनी सेवाएँ प्रदान कीं।

आयोजन में वरिष्ठ सदस्य पं. गोविंद शर्मा, इकबाल भाई एवं सत्तार मामू प्रेरणास्रोत रहे। वहीं युवा साथियों आमिर खान, वाजिद शेख, अरशद खान, इरशाद कुरैशी, जैद समोदिया, साहिल कुरैशी, शाहरुख खान, विक्की कौशल, गौरव शर्मा, देवेंद्र अग्रवाल, ओम पटेल, अयाज खान, निहाल खान, वसीम भाई, इरफान शेख, छुट्टन कुरैशी, वीरेंद्र झंझोट आदि ने विशेष सहयोग दिया।

अंत में आभार प्रदर्शन आमिर खान द्वारा किया गया। उक्त जानकारी अमित अग्रवाल ने दी।