Home Blog Page 3

उद्यान मां की बगिया लोकार्पित

महू। शासकीय मध्य भारत अस्पताल परिसर में नव निर्मित उद्यान मां की बगिया का शनिवार को लोकार्पण किया गया। इस मौके पर उपस्थित अतिथियों ने इस प्रयास की सराहना करते हुए शहर को हराभरा बनाने में हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया।

लोकार्पण करते हुए कैंट सीईओ विकास कुमार एवं पाथ इंडिया के नितिन अग्रवाल

शासकीय मध्य भारत अस्पताल परिसर में डॉ. राम आशीष शुक्ला और युवा मंच धारनाका के प्रयासों से खाली पड़ी जमीन पर उद्यान का निर्माण कराया गया। इसके निर्माण से अस्पताल में आने वाले रोगियों, उनके परिजनों, अस्पताल स्टॉफ को एक स्वच्छ और सुंदर वातावरण मिलेगा। शनिवार को मां की बगिया नाम से बने इस उद्यान का लोकार्पण अतिथियों ने किया। कार्यक्रम के अतिथि पाथ इंडिया के प्रमुख नितिन अग्रवाल, छावनी परिषद के सीईओ विकास कुमार, जनपद अध्यक्ष सरदार मालवीय, डॉ. हंस राज वर्मा, पीयूष अग्रवाल थे। इस मौके पर अतिथियों ने कहा कि अस्पताल परिसर में इस उद्यान की कमी थी जो आज पूरी हो गई। यह प्रयास सराहनीय है। इस प्रकार के प्रयासों में हम पूरा सहयोग करेंगे। उद्यान का रख रखाव युवा मंच धारनाका द्वारा किया जाएगा।
अतिथियों ने उद्यान का लोकार्पण कर उसका निरीक्षण किया। यहां पौधा रोपण भी किया। आरंभ में स्वागत डॉ. राम आशीष शुक्ला, डॉ. पीयूष तिवारी, विश्वास दुबे आदि ने किया। कार्यक्रम में डॉ. शैलेंद्र सुनहरी, मनीष अग्रवाल, महेश बागड़ी, डॉ. ऋतु चौहान आदि विशेष रूप से मौजूद थे। डॉ. राम आशीष शुक्ला ने बताया कि इस उद्यान पर करीब डेढ़ लाख रुपए खर्च हुए हैं जो जन सहयोग से हुए। इसमें पथ इंडिया और छावनी परिषद का विशेष सहयोग रहा। संचालन जे बी सिंह ने किया।

देपालपुर के सुमठा में एकता और उत्साह का संगम

करणी सेना जिला अध्यक्ष ईश्वर सिंह राठौड़ का जन्मदिन भजन संध्या व सामाजिक आह्वान के साथ मनाया गया

देपालपुर। सुमठा गाँव बुधवार रात राजपूत समाज की एकता, श्रद्धा और उत्साह का साक्षी बना। करणी सेना भारत इंदौर ग्रामीण के जिला अध्यक्ष कु. ईश्वर सिंह राठौड़ का जन्मदिन यहाँ भव्य धार्मिक माहौल में मनाया गया। कार्यक्रम केवल जन्मदिन तक सीमित नहीं रहा, बल्कि समाज को जोड़ने, संगठन को मजबूत करने और एकता का संकल्प लेने का मंच बन गया।

भजन संध्या से गूंजा सुमठा

शाम की शुरुआत भजन संध्या से हुई। प्रसिद्ध भजन गायक ने देर रात तक प्रभु भक्ति और सामाजिक चेतना से जुड़े भजनों की प्रस्तुति देकर श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। भजन गूंजते ही माहौल भक्तिमय हो उठा और देर रात तक समाजजन झूमते रहे।

भव्य स्वागत और सम्मान

करणी सेना पदाधिकारियों ने जिला अध्यक्ष राठौड़ का स्वागत राजपुताना साफा, शाल, श्रीफल और पुष्पहार से किया। यह क्षण केवल सम्मान का नहीं बल्कि समाज की परंपरा और गौरव को जीने का अवसर भी रहा।

एकता का संदेश

मंच से संबोधित करते हुए प्रदेश प्रभारी एवं राष्ट्रीय उपाध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह गौतम और इंदौर जिला अध्यक्ष यादवेंद्र सिंह गौर ने समाज को संगठित और सशक्त रहने का आह्वान किया। उन्होंने कहा – “समाज तभी प्रगति कर सकता है जब वह आपसी भेदभाव भूलकर एकसूत्र में बंधे और शिक्षा, संगठन और संस्कारों को आधार बनाकर आगे बढ़े।” उन्होंने युवाओं से समाजहित के कार्यों में भागीदारी करने और करणी सेना को सेवा के रूप में अपनाने की प्रेरणा दी।

रातभर चलता रहा बधाई का सिलसिला

समाजजन और पदाधिकारी बड़ी संख्या में उपस्थित हुए। जन्मदिन की शुभकामनाएं देने वालों का सिलसिला देर रात तक जारी रहा। भजन और भोजन के साथ समाज की एकजुटता और सौहार्द्र का अनुपम दृश्य देखने को मिला।

वरिष्ठों की मौजूदगी ने बढ़ाई शोभा

इस अवसर पर समाज के अनेक वरिष्ठ और युवा कार्यकर्ता बड़ी संख्या में शामिल हुए। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से –
वरिष्ठ बहादुर सिंह भाटी (मुंडला सुलेमान), लाखन सिंह डाबी (लिंबोदा), अर्जुन सिंह पटेल (तलावली चांदा), महेंद्र सिंह, प्रदेश प्रभारी एवं राष्ट्रीय उपाध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह गौतम, इंदौर जिला अध्यक्ष यादवेंद्र सिंह गौर, महेश राठौड़, विजय सिंह, नरेंद्र सिंह, हरिओम बना, जयदीप बना सहित बड़ी संख्या में करणी सेना के पदाधिकारी और समाजजन मौजूद रहे।

जन्मदिन से आगे बढ़कर समाज का संकल्प

यह कार्यक्रम महज जन्मदिन का आयोजन नहीं था, बल्कि समाज के लिए एक नई ऊर्जा का प्रतीक बना। करणी सेना के पदाधिकारियों ने संकल्प लिया कि समाजहित, शिक्षा, संगठन और सेवा की दिशा में कार्यों को और गति दी जाएगी। सुमठा की इस ऐतिहासिक रात ने साफ संदेश दिया – राजपूत समाज का भविष्य तभी उज्ज्वल है जब वह एकता, शिक्षा और संस्कार की राह पर संगठित होकर आगे बढ़े।

देपालपुर पुलिस की सराहनीय कार्रवाई : थाना प्रभारी रणजीत सिंह बघेल के नेतृत्व में 7 पेटी अवैध शराब जब्त, आरोपी जेल भेजा गया

देपालपुर। थाना देपालपुर पुलिस ने अपराध एवं अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगाने के अपने अभियान में एक और सफलता अर्जित की है। गुरुवार देर रात थाना प्रभारी निरीक्षक रणजीत सिंह बघेल के नेतृत्व में पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर घेराबंदी कर एक युवक को अवैध शराब के साथ गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 7 पेटी देशी प्लेन शराब (63 बल्क लीटर) जब्त की, जिसकी बाजार कीमत 26,250 रुपये आंकी गई है। थाना प्रभारी रणजीत सिंह बघेल ने बताया कि मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई थी कि एक युवक देपालपुर-इंदौर रोड पर पोल्ट्री फार्म के सामने शराब लेकर जा रहा है। सूचना मिलते ही उपनिरीक्षक रविन्द्र सगर, सहायक उपनिरीक्षक कृष्ण कुमार राय, प्रधान आरक्षक सचिन हिंगणकर तथा सैनिक ओमप्रकाश की टीम मौके पर रवाना की गई। पुलिस ने बताए गए हुलिये के युवक को देखा तो वह भागने लगा, लेकिन घेराबंदी कर उसे पकड़ लिया गया। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम विजय पिता लाखनसिंह पंवार उम्र 24 वर्ष निवासी ग्राम फरकोदा थाना गौतमपुरा, जिला इंदौर बताया। तलाशी लेने पर आरोपी के कब्जे से 7 पेटी देशी शराब बरामद की गई। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ थाना देपालपुर पर अपराध क्रमांक 268/2025 धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उसे माननीय न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जेल वारंट बनाकर जेल भेजा गया। थाना प्रभारी रणजीत सिंह बघेल ने बताया कि यह कार्रवाई पुलिस टीम की सतर्कता और समन्वय का परिणाम है। उन्होंने कहा कि पुलिस का उद्देश्य क्षेत्र में अपराध और अवैध गतिविधियों पर पूरी तरह अंकुश लगाना है। स्थानीय नागरिकों ने भी पुलिस की इस कार्रवाई पर संतोष व्यक्त करते हुए थाना प्रभारी बघेल और उनकी टीम की सराहना की। इस पूरी कार्रवाई में निरीक्षक रणजीत सिंह बघेल के कुशल नेतृत्व के साथ-साथ उपनिरीक्षक रविन्द्र सगर, सउनि कृष्ण कुमार राय, प्रआर सचिन हिंगणकर तथा सैनिक ओमप्रकाश का विशेष योगदान रहा।

इंदौर में ग्रामीण हाट बाजार पर आरसेटी मार्ट का भव्य शुभारंभ

0

इंदौर। ग्रामीण स्व-रोजगार प्रशिक्षण संस्थान (RSETI) इंदौर द्वारा आत्मनिर्भरता और उद्यमिता को बढ़ावा देने की दिशा में एक नई पहल “आरसेटी मार्ट” का शुभारंभ ग्रामीण हाट बाजार, इंदौर में किया गया। यह अभिनव पहल एसएलआरएम मध्यप्रदेश के सहयोग से शुरू की गई है, जिसका उद्देश्य आरसेटी प्रशिक्षुओं को स्थायी मंच उपलब्ध कराना है, जहां वे अपने प्रशिक्षण से तैयार किए गए उत्पादों का प्रदर्शन एवं विक्रय कर सकें।

कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि सुदीप दत्ता, अवर सचिव, ग्रामीण विकास मंत्रालय, भारत सरकार के स्वागत से हुआ। तत्पश्चात सिद्धार्थ जैन, आईएएस, मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत, राजू एन. कोरी, महानिदेशक, एनएआर आरसेटी, बेंगलुरु, तथा सुरेंद्र शर्मा, उप क्षेत्रीय प्रमुख एवं सहायक महाप्रबंधक, बैंक ऑफ बड़ौदा, इंदौर क्षेत्र का स्वागत संस्थान निदेशक राजेश्वर सिंह द्वारा किया गया।

अपने संबोधन में मुख्य अतिथि श्री दत्ता ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि, “आरसेटी मार्ट प्रशिक्षुओं को न केवल रोजगार का अवसर देगा, बल्कि उन्हें बाजार की प्रतिस्पर्धा के अनुरूप अपने उत्पादों की गुणवत्ता, मूल्य निर्धारण एवं विपणन की समझ भी प्रदान करेगा।” उन्होंने सीईओ श्री जैन को स्थायी दुकान उपलब्ध कराने हेतु हार्दिक धन्यवाद ज्ञापित किया और प्रशिक्षुओं को उत्पाद विपणन और दीर्घकालिक स्थिरता के लिए मार्गदर्शन भी दिया।

कार्यक्रम का सफल संचालन वरिष्ठ संकाय सदस्य श्रीमती रूपा कौशल द्वारा किया गया। इस अवसर पर कार्यालय सहायक श्रीमती निशा वर्मा एवं अटेंडर श्री विकास राठौर सहित संस्थान का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।

यह पहल न केवल प्रशिक्षुओं को स्वरोजगार का अवसर प्रदान करेगी, बल्कि उनके आत्मविश्वास और बाजार से सीधा जुड़ाव स्थापित करने का भी मार्ग प्रशस्त करेगी

E-PAPER

0

राज्यसभा सांसद सुश्री कविता पाटीदार का जन्मदिन बालिका छात्रावास में मनाया

महू। ग्राम पंचायत गवली पलासिया के युवा सरपंच रवि पाटीदार ने बताया कि देश के सर्वोच्च सदन राज्यसभा की सांसद एवं भारतीय जनता पार्टी की प्रदेश महामंत्री डॉ. कविता पाटीदार का जन्मदिन स्वर्गीय भेरूलाल पाटीदार मंडल महूगांव द्वारा नेताजी सुभाष चन्द्र बोस बालिका छात्रावास डोंगरगांव  नया महू में धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर छात्रावास प्रभारी की उपस्थिति में छात्राओं को कॉपी, पेन, बिस्कुट, मिठाई का वितरण किया गया। साथ ही छात्रावास परिसर में वृक्षारोपण कर आम के पौधे लगाए गए। इस अवसर पर प्रमुख रूप से महू विधानसभा क्षेत्र के सांसद प्रतिनिधि मोहन सिंह रघुवंशी, मंडल अध्यक्ष मुकेश पाटीदार, ग्राम गवली पलासिया सरपंच रवि श्रीराम पाटीदार, कमल पाटीदार, महूगांव नगर पंचायत में सांसद प्रतिनिधि विजय कवीश्वर, किशोर चौधरी, शांतिलाल पाटीदार, राम पाटीदार, सचिन पाटीदार, बूथ अध्यक्ष गजेंद्र पाटीदार, पंच भगवान यादव, रवि पटेल आदि उपस्थित थे।

रोटरी क्लब ऑफ महू कैंट की नवीन कार्यकारिणी का शपथ विधि समारोह सम्पन्न

0

डॉक्टर राजेश कुमार पाटीदार अध्यक्ष और अंबर सोनी बने सचिव

महू। स्वतंत्रता दिवस के दिन रोटरी क्लब का महू कैंट के शपथ विधि का आयोजन शहर के एक निजी होटल में किया गया। इस आयोजन में मुख्य अतिथि के तौर पर डिस्ट्रिक्ट गवर्नर 2025 – 26 रोटेरियन सुशील मल्होत्रा, शपथ अधिकारी के तौर पर इमीडिएट पास्ट डिस्ट्रिक्ट गवर्नर अनीश मलिक और विशेष अतिथि के तौर पर सुखदेव सिंह गुमान, वरिष्ठ नेत्र चिकित्सक डॉ. तेजस मेहता, आर्य महासभा के प्रकाश आर्य, राधेश्याम बियानी, राधेश्याम यादव, रामलाल प्रजापति, बाल महोत्सव समिति के अध्यक्ष सुरेश खंडेलवाल, कमलेश मिश्रा, जनपद पंचायत अध्यक्ष सरदार मालवीय, मृणाल पंत, महू बार एसोसिएशन के अध्यक्ष भारत सिंह ठाकुर, उपाध्यक्ष मुकेश जरिया, एडवोकेट संजय शर्मा मामा, वरिष्ठ पत्रकार विजय खंडेलवाल, शैलेंद्र शुक्ला, रमेश जैन राही, शिल्पी शुक्ला, डॉ. अनुपम श्रीवास्तव, भारत के विख्यात इन्फ्लूएंसर वेदांत हजारी आदि ने शिरकत की।

सर्वप्रथम रोटरी के जन्मदाता सर पॉल हैरिस के चित्र पर माल्यार्पण किया गया। पश्चात रोटरी क्लब ऑफ महू कैंट के सदस्य रोटेरियन अंकित सोनी द्वारा फोर वे टेस्ट का वाचन, रोटेरियन अमरदार उदासी द्वारा रोटरी ऑब्जेक्ट्स का वाचन किया गया। रोटेरियन डॉ. राजेश पाटीदार ने मुख्य अतिथि डीजी सुशील मल्होत्रा, रोटेरियन हिमांशु तिवारी ने रोटरी शपथ अधिकारी अनीश मलिक और रोटरी इमेज चेयर सुखदेव सिंह गुम्मन का परिचय प्रस्तुत किया।

महू कैंट के सदस्य महू जनपद अध्यक्ष रोटेरियन सरदार मालवीय, अंकित सोनी, विपुल चतुर्वेदी, मुकेश खंडेलवाल, राकेश कनोजिया, कन्हैया चौहान, देवेंद्र बॉथम, अनूप बॉथम एवं फुरकान कुरैशी ने अतिथियों का मोतियों की माला, पुष्पमाला व तिरंगा पट्टिका से स्वागत किया। शपथ अधिकारी अनीश मलिक ने रोटेरियन डॉ. राजेश पाटीदार एवं सचिव अंबर सोनी के साथ सभी नए डायरेक्टर पदाधिकारियों को शपथ दिलाई। डीजी सुशील मल्होत्रा ने अपने उद्बोधन में भगवान राम, हनुमान का उदाहरण के साथ रोटरी की ग्लोबल ग्रांट ओर सेवा के नए आयाम के साथ ही मेंबर शिप ग्रोथ के विषय में अपने विचार रखे। पूर्व डीजी अनीश मलिक ने रोटरी इंटरनेशनल की सफलताओं के साथ में महू में रोटरी के नए कार्यों को करने एवं रोटरी का सदस्य होना अर्थात समाज को सेवा करने का अवसर मिलना ईश्वरीय कृपा बताया। सुखदेव सिंह गुमान ने अपने वक्तव्य में कार्यों के द्वारा रोटरी को कैसे लोगों तक पहुंचाया जाए, साथ ही बताया रोटरी का कार्य कैसे किया जाए। नवीन अध्यक्ष राजेश पाटीदार ने मेरी रोटरी, मेरे सपने के तहत उपस्थित सभी सदस्यों ओर उपस्थित जन को सरल शब्दों में रोटरी अर्थ का विवरण प्रस्तुत किया। साथ ही रोटरी के भविष्य के कार्यों की योजना बताई। रोटरी क्लब महू कैंट में दो नए महिला सदस्यों डॉक्टर हेमलता पाटीदार और नेहा खत्री को डिस्ट्रिक्ट फर्स्ट लेडी रूबी मल्होत्रा एवं रोटेरियन किरण गुमान द्वारा नवीन सदस्यता पिन लगाई गई। आयोजन का संचालन कायद जौहर के द्वारा किया गया। कार्यक्रम का संयोजन शर्मा एवं विष्णु चौहान ने किया।

शुरू हुआ दतोदा- कनाड सड़क का मरम्मत कार्य

रंगीला प्रदेश की खबर पर लगी मोहर ,लोक निर्माण विभाग ने भेजी टीम

अमित उपाध्याय मो.न.7999794921

महू। बदहाल दतोदा-कनाड सड़क मार्ग का मरम्मत कार्य लोक निर्माण विभाग ने ठेकेदार के माध्यम से शुरू कर दिया है।इसके पहले समाजसेवियों ने कच्चा मुरम डालकर बड़े गड्ढे भरे ताकि राहगीरों को आने जाने में परेशानी न हो।हालांकि इस सड़क मार्ग के नवीनीकरण की मंजूरी भोपाल से हो गई है जिसके लिए टेंडर भी जारी हो चुके है,जल्दी ही टेंडर होकर सड़क निर्माण का कार्य शुरू हो सकेगा।

लोक निर्माण विभाग के अनुसार नवीन सड़क मार्ग के लिए 2 करोड़ 82 लाख रुपए मंजूर हुए है, जिसमें आबादी क्षेत्र तक 0.8 किलोमीटर सीसी रोड 18 फीट चौड़ाई का बनाया जाएगा जिसमें दोनों तरफ पानी निकासी का विशेष ध्यान दिया जाएगा। साथ ही बचे हुए 1.4 किलोमीटर का सड़क मार्ग 12.5 फीट चौड़ाई में डामरीकरण किया जाएगा और दोनों तरफ पटरियां भी भरी जाएंगी जिससे जल जमाव व अन्य समस्या का सामना न करना पड़े।अब देखना ये है कि वाकई में सड़क निर्माण होगा या भ्रष्टाचार की मिलावट की भेट चढ़ आम आदमी की टैक्स की कमाई से जेबें भरी जाएंगी।

E-PAPER

0

सब जेल देपालपुर में रक्षाबंधन पर प्रजापिता ब्रह्माकुमारी बहनों ने बांधी राखी, बंदियों को दिलाई सद्‌गुणों की शपथ

देपालपुर। रक्षाबंधन के पावन पर्व की पूर्व संध्या पर शुक्रवार को सब जेल देपालपुर में एक विशेष आध्यात्मिक एवं सांस्कृतिक आयोजन संपन्न हुआ। इस अवसर पर प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय से जुड़ी बहनों ने जेल परिसर में बंदियों एवं स्टाफ को राखी बांधकर रक्षाबंधन का संदेश दिया। कार्यक्रम के दौरान बहनों ने न केवल राखी बांधी, बल्कि बंदियों को नशा मुक्त जीवन अपनाने एवं अपराध से दूर रहने की प्रेरणा भी दी। उन्होंने सभी को नैतिक जीवन मूल्यों का पालन करते हुए समाज में पुनः सकारात्मक भूमिका निभाने की शपथ दिलाई।.इस भावनात्मक आयोजन से जेल परिसर में एक आत्मीय एवं आध्यात्मिक वातावरण बना। बहनों के प्रेरणादायी संदेशों ने बंदियों के मन को छू लिया और उनमें आत्मपरिवर्तन की भावना जागृत हुई। पूरे कार्यक्रम का संचालन सब जेल देपालपुर के उप अधीक्षक रामसाहय कुशवाह की निगरानी में किया गया। उन्होंने ब्रह्माकुमारी संस्था के इस प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि इस तरह के आयोजनों से बंदियों के मनोबल में वृद्धि होती है और उनके जीवन में सकारात्मक परिवर्तन की संभावना प्रबल होती है। जेल प्रशासन और ब्रह्माकुमारी संस्था के संयुक्त प्रयास से सम्पन्न यह आयोजन न सिर्फ एक धार्मिक परंपरा का निर्वहन था, बल्कि यह आत्मिक सशक्तिकरण और सामाजिक पुनर्वास की दिशा में एक प्रेरक पहल भी सिद्ध हुआ।