महू। ग्राम पंचायत गुजरखेड़ा के सीतानगर में विधायक निधि से बनाई गई नवनिर्मित सड़क का लोकार्पण शनिवार को क्षेत्रीय विधायक उषा ठाकुर द्वारा स्थानीय जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी में किया गया। इस दौरान जनप्रतिनिधियों द्वारा विधायक का हर्षोल्लास के साथ स्वागत सत्कार किया गया।
पूर्व सांसद प्रतिनिधि सुनील सुन्नू यादव ने बताया कि ग्राम पंचायत गुजरखेड़ा के सुतारखेड़ी में उक्त सीसी सड़क निर्माण की मांग लम्बे समय से ग्रामीणों द्वारा की जा रही थी। जिसे विधायक के संज्ञान में लाने के बाद रूपए 6 लाख की राशि विधायक निधि से स्वीकृत होने उपरांत सड़क का निर्माण किया गया। ग्रामीणों को सीसी सड़क निर्माण की सैगात मिलने से क्षेत्र में हर्ष का माहोल है। शनिवार को सम्पन्न हुए लोकार्पण कार्यक्रम के दौरान विधायक उषा ठाकुर कहा कि ग्राम पंचायत के विकास के लिए में सदैव तत्पर रहूंगी। इस दौरान भाजपा मंडल अध्यक्ष महेश यादव, ऐडवोकेड अशोक कौशल, हरजीत सिंह फेरी, ग्राम पंचायत सरपंच रानी मनीष लाखन, उप सरपंच गुन्नू यादव, पंच मनीष यादव, जितेन्द्र गोयल, रितेश वर्मा, महिला मोर्चा अध्यक्ष प्रेरणा यादव, अप्पू पाटिल, पुलकित अग्रवाल, अजय परदेसी, आर सी यादव, अभिषेक कौशल, टानु कौशल, विशाल अग्रवाल, अजय परदेसी सहित अन्य मौजूद थे।